बरेली(ब्यूरो)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से गुरु कृपा यात्रा कराने जा रहा है। पहली बार आईआरसीटीसी की ट्रेन को बरेली जंक्शन पर ठहराव दिया गया है। आईआरसीटीसी के सीनियर एक्जीक्यूटिव नवनीत गोयल ने बरेली क्लब में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया कि 10 रात, 11 दिन का यह टूर पांच अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल को समाप्त होगा।
ईएमआई की भी सुविधा
यात्रा के दौरान आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरङ्क्षहद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, भङ्क्षटडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा के लिए ट्रेन में बैठने व उतरने के लिए स्टॉपेज लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर व मुरादाबाद में दिया गया है। ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ एसी, नान एसी होटल में ठहरने एवं एसी, नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ईएमआई से भी भुगतान करके यात्रा की जा सकेगी। यात्री 961 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान करके भी यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज की बुङ्क्षकग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
यह रहेगा पैकेज
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार यात्रा के लिए कंफर्ट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48,275 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39,999 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस पैकेज में सेकेंड एसी, एसी होटल, एसी ट्रांसपोर्ट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 36,196 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 29,999 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें थर्ज एसी कोच में यात्रा, नान एसी होटल, नान एसी ट्रांसपोर्ट से यात्रा कराई जाएगी। वहीं इकोनामी/बजट श्रेणी में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 24,127 रुपये प्रति व्यक्ति है। दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें स्लीपर श्रेणी में यात्रा के साथ नान एसी होटल, नान एसी ट्रांसपोर्ट से लोकल यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा की बुङ्क्षकग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट 222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व से आनलाइन बुङ्क्षकग भी करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8287930908, 8287930909, 8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं।