एसएसपी ने पब्लिक के लिए जारी किया व्हॉट्सएप नंबर

एसएसपी के पीआरओ आने वाली कंप्लेन को करेंगे हैंडल

BAREILLY: पब्लिक की प्रॉब्लम की जल्द से जल्द सुनवाई करने के लिए एसएसपी ने एक और हाइटेक कदम उठाया है। पुलिस ने अपना व्हॉट्सएप नंबर पब्लिक के लिए जारी कर दिया है। अब बरेलियंस व्हॉट्सएप के जरिए अपनी कंप्लेन पुलिस तक पहुंचा पाएंगे। इस नंबर पर आने वाली कंप्लेन को सीधे थाना भेजकर क्विक एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की वर्किंग को भी क्विक करने के लिए एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को स्मार्टफोन और व्हॉट्सएप यूज करने के निर्देश ि1दए हैं।

दिल्ली पुलिस की तर्ज पर

अभी तक बरेली पुलिस के अधिकारी ही व्हॉट्सएप का यूज कर रहे थे। पब्लिक की शिकायतें सिर्फ थानों में या फोन पर ही सुनी जा रही थीं। कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने पब्लिक की शिकायतें सुनने के लिए व्हॉट्सएप नंबर चालू किया था। दिल्ली पुलिस को देखते हुए एसएसपी बरेली ने भी बरेली की पब्लिक के लिए व्हॉट्सएप नंबर 9ब्भ्ब्ब्भ्7म्म्0 जारी ि1कया है।

फोटो व वीडियो भी भेज सकते हैं

व्हॉट्सएप नंबर एसएसपी के पीआरओ का है और वह ही इसे हैंडल करेंगे। इस नंबर पर अपनी कोई भी कंप्लेन भेजी जा सकता है। साथ ही कंप्लेनी फोटो और वीडियो के साथ भी प्रॉब्लम शेयर कर सकता है। व्हॉट्सएप पर कंप्लेन आते ही पीआरओ उसे संबंधित थाना एसएचओ को ट्रांसफर कर देंगे। संबंधित थाना एसएचओ की जिम्मेदारी होगी कि वह तुरंत कंप्लेन पर एक्शन लेकर मौके पर पुलिस भेजकर प्रॉब्लम को दूर करें।

कंप्लेन पर तुरंत लेना होगा एक्शन

पीआरओ के नंबर से एसएसपी, एसपी रूरल, एसपी सिटी, सभी सीओ और एसएचओ जुड़े हुए हैं। इससे अधिकारी स्वंय भी इस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रख सकेंगे। वह ये भी चेक कर लेंगे कि किस कंप्लेन पर कितनी तेजी से एक्शन हुआ है। एक्शन ना लेने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अधिकारी एक्शन लेंगे।

सभी को यूज करना कंपलसरी

फास्ट इंफॉर्मेशन शेयरिंग में व्हॉट्सएप काफी अहम रोल निभा रहा है। फ्0 किमी दूर के थाने में हुई घटना की जानकारी व्हॉट्सएप के जरिए चंद मिनट में बरेली हेड क्वॉर्टर में बैठे पुलिसधिकारियों के पास पहुंच जाती है। ऐसे में पुलिस की वर्किंग को और तेज करने के लिए एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को व्हॉट्सएप यूज करने के निर्देश दिए हैं। सीओ व एसएचओ पहले ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अभी भी कई दरोगा और पुलिसकर्मी इससे दूर हैं।