- बरेली में खोई से तैयार की जाती है 62 मेगावॉट बिजली

-- मिशन कंपाउंड के लोगों के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश

BAREILLY:

बरेली में बिजली उत्पादन होने के बावजूद शहर में बिजली की हालत पतली है। विभाग शहरवासियों को भरपूर लाइट दे पाने में नाकाम साबित हो रहा है। पावर प्लांट यूनिट से आने वाली बिजली को छोड़ दिया जाए तो, बरेली में म्ख् मेगावॉट बिजली का उत्पादन रोज होता है।

म्ख् मेगावॉट बिजली का उत्पादन

द्वारकेश, केसर शुगर मिल और धामपुर शुगर मिल में खोई के माध्यम से करीब म्ख् मेगावॉट बिजली तैयार होती है। इसके जरिए शहर के करीब ख्0 हजार घरों को रोशन किया जा सकता है। जबकि, डिस्टिब्यूशन को ट्रांसमिशन पहले से ही कंज्यूमर्स के लोड के मुताबिक, बिजली दे रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो शहर में बिजली कटौती होनी ही नहीं चाहिए।

खोई से तैयार होने वाली बिजली

शहर - मेगावॉट

बरेली - - म्ख्

बदायूं - ख्0

शाहजहांपुर - ब्0

पीलीभीत - म्म्

कटेगी मिशन कंपाउंड की बिजली

पिछले दिनों बिजली विभाग ने मिशन कंपाउंड के क्00 लोगों को धारा फ् के तहत नोटिस भेजी थी, लेकिन अभी तक रेजिडेंट्स ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है। अधिकारियों ने बताया कि, इन सभी रेजिडेंट्स के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश लाइनमैन को दे दिए गए है।

जिन लोगों ने जवाब दिए हैं वह संतोषजनक नहीं है। सभी के बिजली कनेक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

संदीप कुमार, एक्सईएन, बिजली विभाग