- लैपटॉप का लाभ लिए सभी स्टूडेंट्स की मांगी डिटेल
- सीएम अखिलेश स्टूडेंट्स को लिखेंगे पाती
- सभी जिलों से स्टूडेंट्स के तत्काल डिटेल्स मांगी
BAREILLY: पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब स्टेट के सीएम अखिलेश यादव भी स्टूडेंट्स से मन की बात करेंगे। बस फर्क इतना है कि पीएम ने इसके लिए ऑडियो विजुअल का सहारा लिया था। जबकि सीएम पाती के जरिए स्टूडेंट्स तक अपनी मन की बात पहुंचाएंगे। इसके लिए पूरे स्टेट के उन स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है जिनको लैपटॉप योजना का लाभ मिला था। सीएम की इस मंशा के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। सभी जिलों से ऐसे स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड मंगाया जा रहा है। न केवल यूपी बोर्ड बल्कि सभी बोर्ड्स के स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड मंागा गया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक, यूपी ने इस बाबत सभी को नोटिस भी जारी कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के तर्ज पर अब स्टेट सीएम अखिलेश यादव की भी स्टूडेंट्स से मन की बात करने की मंशा जाहिर की है। लेकिन वे उन स्टूडेंट्स से ही मन की बात करेंगे, जिनको उन्होंने लैपटॉप बांटे हैं। वह भी ख्0क्ख् में इंटर पास किए हुए स्टूडेंट्स से। सीएम की इस मंशा को मूर्तरूप देने में शासन और विभाग शिद्दत से लग गए हैं। उनकी इस मंशा का शासन ने तत्काल आदेश जारी कर दिया है। जिसको पूरा करने में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।
ईमेल और होम अड्रेस मांगे गए
शासन के आदेश पर अपर राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान शेल यादव ने जिले के सभी डीआईओएस से ऐसे स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड मांगा है। अपने जारी लेटर में उन्होंने कहा है कि जिन ख्0क्ख् के इंटर पास स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे गए थे उनके अड्रेस और ईमेल का डाटा तत्काल भेजें। उन्होंने सारी डिटेल एक्सेल शीट में मांगी है। सीएम की इस मंशा पर कितनी तेजी से अमल किया जा रहा है कि उन्होंने सारी डिटेल तीन दिन के अंदर ईमेल से मांगी है।
सीएम लिख्ोंगे लेटर
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात के लिए ऑडियो विजुअल का सहारा लिया था। लेकिन सीएम अखिलेश यादव स्टूडेंट्स को लेटर लिखेंगे। अपर राज्य परियोजना निदेशक शैल यादव की तरफ से जारी लेटर में साफ लिखा है कि सीएम अखिलेश यादव यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के जिन स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे गए थे, उन्हें वे पत्र लिखना चाहते हैं। जिनके ईमेल हैं सीएम उनको ईमेल और बाकियों को हाथ से लेटर लिखेंगे। कयास तो यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम भी पीएम की तरह ऑडियो विजुअल का सहारा ले सकते हैं। जिनको लैपटॉप बांटे गए थे वे अपने लैपटॉप पर सीएम की मन बात की बात देख और सुन सकते हैं।
करीब क्म् हजार को बांटे गए थ्ो लैपटॉप
सीएम की लैपटॉप की योजना के तहत उन स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिया गया जिन्होंने वर्ष ख्0क्ख् का इंटर बोर्ड पास किया था। चाहे वह किसी भी बोर्ड से हों। उसमें यह भी इंपोर्टेंट नियम था कि लैपटॉप पाने वाले स्टूडेंट्स पासआउट होने के बाद रेगुलर रूप में पढ़ाई कर रहे हों। डिस्ट्रिक्ट में क्0 जून ख्0क्फ् को सीएम अखिलेश यादव ने खुद 8,97फ् स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे थे। इनमें गवर्नमेंट, एडेड, मदरसा और चुनिंदा सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स थे। इसके अलावा बाकी स्टूडेंट्स को उनके इंस्टीट्यूट्स में बारी-बारी से लैपटॉप बांटे गए। एक अनुमान के मुताबिक करीब क्म्,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को लैपटॉप बांटे गए।