- >District election officer की ओर से तैयार की गई polling booth की mapping

- Monday को chief electoral officer को भेजी जाएगी mapping report <engend>

- âæè çߊææÙâææ ÿæð˜æ ·¤è mapping report कर ली गई है तैयार

BAREILLY : लोकसभा इलेक्शन में पोलिंग बूथ पर हो रही हर एक्टिविटी की जानकारी बस एक क्लिक पर अवेलेबल होगी। इलेक्शन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पोलिंग बूथ की सारी जानकारी ऑनलाइन अवेलेबल कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इलेक्शन कमीशन यूपी की ओर से इस सर्विस को स्टार्ट करने के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है। सर्विस को स्टार्ट करने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस से सभी विधानसभा क्षेत्र की मैपिंग मांगी गई थी। मैपिंग तैयार कर इलेक्शन कमीशन को भेजने की तैयारी की जा रही है।

Monday को भेजी जाएगी report

यूपी के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उमेश सिन्हा ने बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी विधानसभा क्षेत्र की मैपिंग रिपोर्ट पांच महीने पहले मांगी थी। लोकल लेवल पर बरेली डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाली सभी नौ विधानसभा क्षेत्र, बरेली सदर, बरेली कैंट, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर व आंवला की मैपिंग रेडी कर ली गई है। तैयार किए गए मैपिंग में पोलिंग बूथ का लोकेशन दर्शाया गया है। ऑफिसर्स की मानें तो ये रिपोर्ट संडे को ही भेजी जानी थी, लेकिन सामूहिक अवकाश होने के चलते इसे मंडे को चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को भेजी जाएगी।

BLO को सौंपी गई थी जिम्मेदारी

रिपोर्ट तैयार करने की तैयारी बीएलओ को सौंपी गई थी। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर की ओर से ख्म्म्8 बीएलओ की ड्यूटी लगायी गई थी। मैपिंग रिपोर्ट में ख्म्ख्8 स्थाई और क्ख्8 अस्थाई पोलिंग बूथ के लोकेशन को दर्शाया गया है।

भीड़ से बच सकेंगे

ऑफिसर्स की मानें तो पोलिंग बूथ का पूरा लोकेशन सेटेलाइट सिस्टम से कनेक्ट रहेंगे। यह सर्विस सिर्फ इलेक्शन के दौरान ही लोगों को मिली सकेगी। इलेक्शन के टाइम पोलिंग स्टेशन पर क्या हो रहा है क्या नहीं इलेक्शन कमीशन की साइट पर लोग देख सकेंगे। इस सर्विस से वोटर्स को सबसे अधिक बेनीफिट होगा। पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़ है, इसकी जानकारी वेबसाइट से जुटा सकेंगे। इससे वोटिंग के दौरान लंबी लाइन से बच सकेंगे।

नहीं होगी बूथ पर धांधली

इस सिस्टम के बाद बूथ पर किसी भी तरह की धांधली की संभावना बेहद कम हो जाएगी। कैंडीडेट को अक्सर इस बात की कंप्लेट्स होती है, कि इलेक्शन ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी धांधली कर रहे हैं। मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। पोलिंग बूथ पर होने वाले हंगामे को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। पोलिंग बूथ की सारी एक्टिविटी पर ऑफिसर्स नजर रख सकेंगे।

मंडे को मैपिंग की डिटेल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को सौंप दी जाएगी। इस सिस्टम से काफी बेनीफिट होगा। पोलिंग बूथ की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

-मोहम्मद नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर