बरेली (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ ही मुख्यमंत्री के फरमान पर पूरे शहर में धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक लाउडस्पीकरों के विरुद्ध अभियान चला। धर्मस्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवा दिये गए सिर्फ एक ही ही अनुमति दी गई। यह भी साफ कर दिया गया कि संबंधित लाउडस्पीकर बजने के दौरान आवाज इतनी रखनी होगी कि वह परिसर के भीतर तक ही रहे। लाउडस्पीकर उतरवाने में प्रशासन को धार्मिक स्थलों से भरपूर सपोर्ट भी मिली। इससे अब साफ है कि बरेलियंस अब चैन की नींद सो सकेंगे।
परिसर के भीतर रहेगी आवाज
पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से सडक़ों पर उतरी। कहीं कोई विरोध की स्थिति न हो, लिहाजा पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट रहा। कार्रवाई के दौरान धार्मिक स्थल के प्रमुखों का सहयोग लिया गया। सभी का सहयोग मिला भी, टीम पहुंची तो लोग खुद ही अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतारते दिखे। शहर में 30 धार्मिक स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए गए। इसमे दस मंदिर व 30 मस्जिदें शामिल हैं। साथ ही 150 धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। साफ कर दिया गया कि लाउडस्पीकर बजाने के दौरान आवाज इतनी ही रखें कि वह परिसर के बाहर न जाए। पूरे जिले में अभियान शांतिपूर्ण रहा। कही भी कोई विरोध की स्थिति सामने नहीं आई। कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट थानावार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने तैयार की। सीबीगंज में रसाखेड़ा, अटरिया, जोगीठेर, बिधौलिया, प्राचीन शिव मंदिर, सिरसिया हुसैनपुर, रूपपुर, दोली रघुवर दयाल, महेशपुरा, खड़ऊआ, बंडिया,घुंसा, गोकुलपुर समेत तमाम गांव शामिल हैं, जहां लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
फैक्ट एंड फिगर
150-धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की कम कराई गई आवाज
10-मंदिरों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर
30-मस्जिदों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर
30-धार्मिक स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए गए
वर्जन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को धर्मस्थल प्रमुखों के द्वारच स्वेच्छा से उतारा जा रहा है। अभियान में धर्मस्थल प्रमुखों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
- रोहित ङ्क्षसह सजवाण, एसएसपी