- सीयूजीएल इंचार्ज ने मांगी एसपी ट्रैफिक से परमीशन
BAREILLY: चौकी चौराहे के पास एक बार फिर सीएनजी पंप शुरू करने की तैयारी हो रही है। पंप शुरू करने के लिए एसपी ट्रैफिक से परमीशन मिलने का इंतजार है। इसके साथ ही बदायूं रोड पर पंप खोलने का मामला पाइप लाइन में है, जबकि दो सीएनजी पंप सैटेलाइट और रामपुर रोड पर पहले से ही चल रहे हैं। फिलहाल इन दोनों पंपों से प्रति दिन ख्0 हजार किलो सीएनजी गैस की बिक्री हो रही है। तीसरा पंप बदायूं रोड पर खुलना है। इसके लिए बस बीडीए से एनओसी मिलनी बाकी है।
पाइप लाइन बिछ चुकी है
सीयूजीएल इंचार्ज मंजूर अली सिद्दकी ने बताया कि चौकी चौराहे के निकट एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर एक पंप शुरू करना है। दो साल पहले यहां पाइप लाइन भी पड़ चुकी है और मशीन लगाकर गैस बिक्री शुरू होनी थी, लेकिन ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होने के डर से मामला अधर में लटक गया। दोबारा पंप शुरू करने के लिए एसपी ट्रैफिक से परमीशन मांगी गई है।