बरेली(ब्यूरो)। झुमका नगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण में फिर से बढऩे लगा है। फ्राइडे तक जहां पॉजिटिव केसेस की संख्या कम थी तो वही सैटरडे देर रात तक यह संख्या 11 पहुंच गई। संडे शाम को एक टीचर की भी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इसके बाद अब जिले में टोटल एक्टिव केसेस की संख्या 12 पहुंच गई। बढ़ते केसेस को देखते हुए शासन ने एक बार फिर से कोविड प्रोटोकाल फॉलो कराने के निर्देश देते हुए गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें बताया कि दो गज दूरी और मास्क है जरूरी।
टीम को किया गया एक्टिव
जिला सर्विलांस अधिकारी अनुराग गौतम ने बताया कि कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ रही है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है। बताया कि जो लोग बेबजह भीड़ वाली एरिया में जाते हैं और मास्क भी यूज नहीं करते हैं उनके सावधानी बरतने की जरूरत है। जल्द ही सभी पब्लिक प्लेसेस पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा।
जिले में नहीं है वैक्सीन
कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या तो देखते हुए अब लोगों में सेकंड डोज और बूस्टर डोज लगवाने वालों को भी अब वैक्सीनेशन की याद आने लगी हैं। लेेकिन इस वक्त जिले में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। वैक्सीनेशन कराने वालों की बात करें तो डेली इस समय 10-20 लोग वैक्सीनेशन की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
विदेश से आने वालों की सैंपलिंग
गाइड लाइन आने के बाद जिले भर में विदेश से आने वालों की सैंपलिंग कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.अब किसी भी व्यक्ति को अब बाहर से आने पर जिला प्रशासन को सूचित करना होगा। वहीं एयरपोर्ट, पर भी सैंपलिंग के लिए काउंटर जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन पर भी जल्द ही सैंपलिंग का काम शुरू हो जाएगा। यह बात जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। अनुराग गौतम ने कही। इसके साथ ही जरूरी दवाएं भी जिम्मेदारों ने सुनिश्चित करा ली हैं। ताकि कोई समस्या होने से पहले उसके लिए इंतजाम पुख्ता हों। अफसरों की माने तो पब्लिक प्लेसेस पर अब फिर से सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
मास्क पहनने के निर्देश
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि शासन से मास्क पहने और बेबजह भीड़ भाड़ वाले में न जाने के लिए भी गाइड लाइन जारी की है। इसको लेकर लगातार पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम के माध्यम से अवेयर भी किया जा रहा है कि भीड़-भाड़ वाले एरिया में जाने से बचें। सैनेटाइजर का प्रयोग करें और सर्दी खांसी होने पर बुखार के लक्षण दिखते हैँ तो अपनी जांच समय से कराएं।
बेंगलुरु से आया युवक
राजेन्द्र नगर में 38 वर्षीय इंजीनियर का काम करने वाले युवक की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन्होंने आरटीपीसीआर जांच निजी लैब से कराई। बताया जा रहा है कि युवक बंगलुरु से दिल्ली बदायूं होता हुआ बरेली आया। खांसी बुखार होने पर जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक ने बताया कि वह मूल रूप से बदायूं का निवासी है।
डॉक्टर नोएडा में एडमिट
शहर के रामपुर गार्डन निवासी एक डॉक्टर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लेने के लिए नोएडा गए थे। वहां पर हॉस्पिटल में हार्ट का इलाज कराने के दौरान आरटीपीसीआर जांच कराई तो कोविड पॉजिटिव आई। डॉ। इसके बाद हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है।
होम आइसोलेट किया
मझगवां के इस्माइलपुर निवासी युवक को खांसी बुखार की शिकायत होने पर जांच कराई। जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई। इसके बाद युवक को डॉक्टर्स ने होम आइसोलेट रहने की सलाह दी।
महिला भी होम आइसोलेट
मझगवां के अलीगंज निवासी एक महिला को सर्दी बुखार की शिकायत थी। महिला की जांच आरटीपीसीआर से कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर महिला को डॉक्टर्स ने होम आइसोलेट कर दिया।
संडे को एक केस
शहर के 100 फुटा रोड एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शिक्षक मूल रूप से खानपुर ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी निवासी हैं। डेली डयूटी आने-जाने के दौरान सर्दी और बुखार आया उसके बाद निजी लैब से जांच कराई तो कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
बोले अधिकारी
डरने की नहीं बल्कि कोविड की गाइड लाइन सभी को फॉलो करने की जरूरत है। कोविड के एक्टिव केसेस बढ़ रहे है तो ऐसे में मास्क जरूर यूज करें, भीड़ वाली एरिया में जाने से बचें। सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
डॉ। अनुराग गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी