बरेली( ब्यूरो )। केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल भारत सरकार के कर्मी संदीप यादव के द्वारा स्वलिखित काल्पनिक कहानी स्माइल उपन्यास का विमोचन किया गया। स्माइल की कहानी एक ऐसे क्षेत्र की जिसे समाज को एक बड़ा भाग अलग नजरिए से देखता है। यह कहानी एक एयर हॉस्टेेस की है। यह कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है, यह हकीकत है एक बेटी की जिसने समाज की इस मनोदशा पर जोरदार प्रहार कर समाज को सोचने के लिए मजबूर कर दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलगो, सेनि एप महानिरीक्षक सीआरपीएफ, राहुल अवस्थी व शिल्पी सक्सेना ने किया। मुख्य अथिति के रुप में डॉ। वन्दना शर्मा प्राचार्या जीडीएम बदायूं, डॉ। अवनीश यादव, प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज, डॉ। प्रदीप जागर लॉ डिपार्टमेंट बीसीबी, डॉ रंजन विशद कवि, संजीव जिंदल समाज सेवी रहे। इस मौके पर राजनारायण गुप्ता, अमित कंचन, नंदू सिंह तोमर, अनिल मुनि, चित्रांश सक्सेना, राजवीर सिंह, आशुतोष वाजपेयी, विजय सिंह, प्रमिला सक्सेना, सोनी सिंह, रश्मि यादव, अशोक शर्मा, कौशिक टंडन, सचिन पाठक, मोहित मासूम, अंचल अहेरी, अन्नू रस्तोगी मौजूद रहीं।