एक नजर
9-विधानसभा हैं बरेली में
21-से 28 जनवरी तक होगा नामांकन
29-जनवरी नामांकन की होगी जांच
31-जनवरी को नामांकन वापसी
14-फरवरी को होगा बरेली में मतदान
2-फेज में होगा बरेली में मतदान
10-मार्च को होगी मतगणना
3273298-कुल मतदाताओं की जिले में संख्या
1770015-पुरुष मतदाओं की संख्या
1503193-महिला मतदाओं की संख्या
90-थर्ड जेंडर है मतदाता
849-जनपद का जेंडर रेशियो
59.82-परसेंट ईपी रेशियो
47406-युवा मतदाता पहली बार करेंगे मत का प्रयोग
25321-जिले में हैं दिव्यांग मतदाता
46591-मतदाता जिले में हैं 80 वर्ष से अधिक आयु के
28-फ्लाइंग स्क्वाड टीमें
84-स्थायी निगरानी टीमों का गठन
27-जोनल मजिस्ट्रेट
239-सेक्टर मजिस्ट्रेट
3791-कुल मतदान स्थलों की संख्या
1954-मतदान केन्द्र की संख्या
बरेली: बरेली में भले ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी का चेहरा फाइनल न किया हो लेकिन इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की डेट के साथ नामांकन की डेट फाइनल कर दी है। बरेली में नामांकन की प्रक्रिया 21 से 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद 14 फरवरी को जिले भर में मतदान होगा। दूसरे फेज में होने वाले विधान सभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों में प्रत्याशियों को लेकर हलचल तेज हो गई है।
हटाए गए बैनर पोस्टर
आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन और नगर निगम एक्शन मोड में आ गया। जिले भर में डीएम के आदेश पर राजनीतिक पार्टियों के लगे हुए होर्डिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया। शहर में नगर निगम की टीम ने जेसीबी और हाइड्रोलिक वाहन से ऊंचाई पर लगे हुए भी बैनर पोस्टर को उतरवा लिए.निगम की टीम ने अपना यह अभियान नगर निगम गेट पर लगे सीएम और पीएम के पोस्टर और होडिंग को हटाने से शुरू किया। वहीं विज्ञापन एजेंसियों के भी प्रतिनिधि भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर होर्डिंग को समेटने में पूरी रात मशक्कत करते रहे।
प्रशासन तैयारियों में जुटा
विधान सभा चुनाव बरेली में सेकेंड फेज में रखा गया है। जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स से लेकर प्रशासन की टीमों की पूरी डिटेल्स तैयार कर ली है। जिले में प्रशासन ने 28 फ्लाइंग स्क्वाड टीमे लगाई जाएंगी। 84 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया है। इसमें 27 जोनल मजिस्ट्रेट और 239-सेक्टर मजिस्ट्रेट को रखा गया है। जिले में कुल 3791 मतदान स्थलों की संख्या जबकि 1954 मतदान केन्द्र की संख्या रखी गई थी।
शहर में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि क्रिटिकल बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट किया जाएगा। इन बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी या फिर पुलिस को देनी होगी। हालांकि इन सभी क्रिटिकल बूथों की निगरानी के साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिले में क्रिटिकल बूथों की बात करें तो कुल 1359 क्रिटिकल बूथ है। जबकि 2432 सामान्य बूथ हैं।
----
विधान सभा में क्रिटिकल बूथ
बहेड़ी 85
मीरगंज 200
भोजीपुरा 163
नवाबगंज 80
फरीदपुर 134
बिथरी चैनपुर-172
बरेली शहर विधान सभा में 207
आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन और नगर निगम एक्शन मोड में आ गया। जिले भर में डीएम के आदेश पर राजनीतिक पार्टियों के लगे हुए होर्डिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया। शहर में नगर निगम की टीम ने जेसीबी और हाइड्रोलिक वाहन से ऊंचाई पर लगे हुए भी बैनर पोस्टर को उतरवा लिए.निगम की टीम ने अपना यह अभियान नगर निगम गेट पर लगे सीएम और पीएम के पोस्टर और होडिंग को हटाने से शुरू किया। वहीं विज्ञापन एजेंसियों के भी प्रतिनिधि भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर होर्डिंग को समेटने में पूरी रात मशक्कत करते रहे।
प्रशासन तैयारियों में जुटा
विधान सभा चुनाव बरेली में सेकेंड फेज में रखा गया है। जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स से लेकर प्रशासन की टीमों की पूरी डिटेल्स तैयार कर ली है। जिले में प्रशासन ने 28 फ्लाइंग स्क्वाड टीमे लगाई जाएंगी। 84 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया है। इसमें 27 जोनल मजिस्ट्रेट और 239-सेक्टर मजिस्ट्रेट को रखा गया है। जिले में कुल 3791 मतदान स्थलों की संख्या जबकि 1954 मतदान केन्द्र की संख्या रखी गई थी।
शहर में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि क्रिटिकल बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट किया जाएगा। इन बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी या फिर पुलिस को देनी होगी। हालांकि इन सभी क्रिटिकल बूथों की निगरानी के साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिले में क्रिटिकल बूथों की बात करें तो कुल 1359 क्रिटिकल बूथ है। जबकि 2432 सामान्य बूथ हैं।
----
विधान सभा में क्रिटिकल बूथ
बहेड़ी 85
मीरगंज 200
भोजीपुरा 163
नवाबगंज 80
फरीदपुर 134
बिथरी चैनपुर-172
बरेली शहर विधान सभा में 207
आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन और नगर निगम एक्शन मोड में आ गया। जिले भर में डीएम के आदेश पर राजनीतिक पार्टियों के लगे हुए होर्डिंग बैनर पोस्टर को हटाया गया। शहर में नगर निगम की टीम ने जेसीबी और हाइड्रोलिक वाहन से ऊंचाई पर लगे हुए भी बैनर पोस्टर को उतरवा लिए.निगम की टीम ने अपना यह अभियान नगर निगम गेट पर लगे सीएम और पीएम के पोस्टर और होडिंग को हटाने से शुरू किया। वहीं विज्ञापन एजेंसियों के भी प्रतिनिधि भी राजनीतिक पार्टियों के बैनर होर्डिंग को समेटने में पूरी रात मशक्कत करते रहे।
प्रशासन तैयारियों में जुटा
विधान सभा चुनाव बरेली में सेकेंड फेज में रखा गया है। जिले में 14 फरवरी को मतदान होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स से लेकर प्रशासन की टीमों की पूरी डिटेल्स तैयार कर ली है। जिले में प्रशासन ने 28 फ्लाइंग स्क्वाड टीमे लगाई जाएंगी। 84 स्थायी निगरानी टीमों का गठन किया है। इसमें 27 जोनल मजिस्ट्रेट और 239-सेक्टर मजिस्ट्रेट को रखा गया है। जिले में कुल 3791 मतदान स्थलों की संख्या जबकि 1954 मतदान केन्द्र की संख्या रखी गई थी।
शहर में सबसे अधिक क्रिटिकल बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि क्रिटिकल बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए अलर्ट किया जाएगा। इन बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी या फिर पुलिस को देनी होगी। हालांकि इन सभी क्रिटिकल बूथों की निगरानी के साथ वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिले में क्रिटिकल बूथों की बात करें तो कुल 1359 क्रिटिकल बूथ है। जबकि 2432 सामान्य बूथ हैं।
विधान सभा में क्रिटिकल बूथ
बहेड़ी 85
मीरगंज 200
भोजीपुरा 163
नवाबगंज 80
फरीदपुर 134
बिथरी चैनपुर-172
बरेली शहर विधान सभा में 207