500 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जले
ट्रांसफार्मर की क्वालिटी और पॉवर कम होने की वजह से पर डे एक से दो ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। इस साल अब तक 500 से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। वहीं सितंबर में अब तक ट्रांसफार्मर खराब होने की 50 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। सबसे अधिक खराबी थर्ड डिवीजन के एरिया में आ रही है। इस डिवीजन में राजेंद्रनगर, डीडीपुरम, इज्जतनगर, जगतपुर, कोहाड़ापीर, शहदाना जैसे इलाके हैं।
बढ़ गई हैं दिक्कतें
लगातार ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से डिपार्टमेंट के स्टॉक में अब एक भी ट्रांसफार्मर नहीं बचा है। कंप्लेन आने पर जेई और एक्सईएन हाथ खड़ा कर दे रहे हैं। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पावर कॉरपोरेशन की तरफ से ट्रांसफार्मर मुहैया नहीं हो रहे हैं। इसी वजह से दिक्कतें और बढ़ रही हैं।
'स्टॉक में नए ट्रांसफार्मर नहीं हैं। डिमांड की अपेक्षा ट्रांसफार्मर कम हैं। ट्रांसफार्मर जलने की घटना अधिक होने से प्रॉब्लम हो रही है.'
- वीपीसी सक्सेना, एसई अर्बन
Report by-Prashant Singh