28 तक का अल्टीमेटम

बिना हेल्मेट दुपहिया दौड़ाना अब जरा मुश्किल होगा। ऐसा करने पर बरेलियंस को जेब ढीली करने के साथ-साथ बाइक को भी घर में खड़ा करना पड़ेगा। अरे भई पेट्रोल नहीं मिलेगा तो टू व्हीलर दौड़ेगा कैसे? अपने नए एसपी ट्रैफिक ने बिना हेल्मेट पहने टू व्हीलर दौड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि 28 मई से बरेली जिले में दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेल्मेट पहनकर चलना अनिवार्य होगा।

होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बरेली जिले में हेल्मेट का प्रयोग बहुत कम लोग करते हैं। बिना हेल्मेट चलना दुपहिया वाहन चालक के लिए ही घातक होता है। रोड एक्सीडेंट में मरने वालों में अधिकांश दुपहिया वाहन वाले ही होते हैं। उन्होंने बताया कि 28 मई से जिले में दुपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनकर चलना अनिवार्य होगा। जो व्यक्ति बिना हेल्मेट पहनकर सड़क पर चलता पाया गया उसके खिलाफ ट्रैफिक रूल्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पेट्रोल पंप मालिकों से मीटिंग

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इसके लिए अभियान चलाया जाएगा और जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। अभियान को और भी अच्छा करने के लिए सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ एक मीटिंग की जाएगी। इसमें पेट्रोल पंप मालिकों से अनुरोध कर निर्देश जारी किए जाएंगे कि अगर कोई भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट पहनकर पेट्रोल लेने आता है तो उसे पेट्रोल न दिया जाए। इन सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

दुपहिया वाहन के होते हैं एक्सीडेंट

रोड पर सबसे ज्यादा अलर्ट टू व्हीलर चलाने वालों को होना चाहिए। जरा सा डिस्बैलेंस होना भी जानलेवा हो सकता है। अपनी सुरक्षा को दरकिनार कर लोग बिना हेल्मेट चलते हैं।

मई माह में अब तक दुपहिया वाहन के हादसे

18 मई- गौतरा मोड़ पर मैक्स की टक्कर से बाइक सवार की हॉस्पिटल में डेथ।

12 मई- चौपुला पुल पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बच्ची घायल।

6 मई- बारादरी में अज्ञात वाहन की टक्कर। बाइक सवार बच्ची घायल।

4 मई- सिरौली में बाइक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल।

4 मई- कैंट में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

1 मई- रजउ में मारुति वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत।

 

मार्च तक बरेली में दुपहिया वाहन

टोटल टू-व्हीलर-     2,37,893

मोटर साइकल-     2,17,549

मोपेड-     1232

स्कूटर-    19112