बरेली (ब्यूरो)। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में गो-तस्कर बेखौफ हैं। इनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। 26 अप्रैल को सिरौली के गांव दस्तमपुर के जंगल में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर तो गो-तस्करों ने धारदार हथियार हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था। इस वर्ष जिले की पुलिस अभी तक करीब दो दर्जन से ज्यादा गो-तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके बाद भी गो-तस्करों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। आए दिन कोई न कोई गोकशी का मामला सामने आता रहता है।

केस-1
हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
26 अप्रैल को सिरौली के गांव दस्तमपुर में गोवध की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तो 10 गो-तस्कर जंगली गोवंशीय पशुओं का वध करने की तैयारी कर रहे थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस टीम को देखते ही गो-तस्कर हमलावर हो गए और धारदार हथियार से हमला कर महिला सिपाही नीलम सक्सेना और सिपाही प्रदीप को घायल कर दिया। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए घेराबंद कर गो-तस्कर मुस्ताक, ताहिर, शौहर बानो और शहनूर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक क्विंटल गोमांस बरामद किया था। जबकि केसरपुर निवासी सलमान, वसीम, आबिद, अच्छन, मुशाहिद व आशू उर्प आस मोहम्मद मौके से फरार हो गए।


केस-2
10 हजार का इनामी अरेस्ट
1 अप्रैल को इज्जतनगर पुलिस सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी गो-तस्कर जफर बिलवा ओवरब्रिज के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों की ओर जानकारी दी। पुलिस कुम्हार यात्री टिन शेड के पास बाइपास पर पहुंची और मोहम्मद इमरान उर्फ पेप्सी, मोहम्मद सत्तार उर्फ राजू व मोहम्मद आरिफ को गिरफतार कर लिया। तीनों ने इज्जतनगर क्षेत्र के आसपास गोकशी की बात कबूली थी। इज्जतनगर के परतापुर निवासी गो-तस्कर जफर उर्फ रमन कालिया पर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 34 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपितों के पास से पुलिस तमंचा व छुरी बरामद की थी।

केस-3
लग्जरी कार में दो पकड़े
10 जनवरी को इज्जतनगर पुलिस ने सहुआ के जंगल में हुई गोकशी के मामले में फरीदापुर चौधरी के रोहित खां उर्फ निहाल और इमरान को लग्जरी कार, दो तमंचा कारतूस और छुरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपी डेयरी से गाय खरीदते थे और जंगल में ले जाकर गोकशी करके कार से मांस सप्लाई कर देते थे। रोहित खां के खिलाफ पांच और इमरान के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पीरबहोड़ा के वसीम, भूड़ा भोजीपुरा के जीशान, परतापुर जीवन सहाय के रमन कालिया उर्फ जफर भूड़ा के कल्लू उर्फ कलुआ और धौराटांडा के अजीम निदानी को भी इस मामले में नामजद किया था।

केस-4
रिछा में दो पर कार्रवाई
तीन माह पहले रिछा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए गो-तस्करों ने कस्बा रिछा के वार्ड तीन निवासी मुजाहिद उर्फ चांद व सालिम बताए थे। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस एक चाकू व पशुओं का वध करने के उपकरण बरामद किए थे। पुलिस ने दोनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया था।


फैक्ट एंड फिगर
24 से ज्यादा गो-तस्कर दो माह में दबोचे
12 से ज्यादा गो-तस्कर अप्रैल माह में भेजे जेल
04 गो-तस्कर 26 अप्रैल को सिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में किए गिरफ्तार
02 महिलाएं भी गो-तस्करी में थीं शामिल
02 पुलिसकर्मी गो-तस्करों के हमले में हुए थे घायल


वर्जन
गो-तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी तक कई गो-तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम पर 26 अप्रैल को हमला करने वाले गो-तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे उनके छह साथियों की तलाश की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात