(बरेली ब्यूरो)। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, पब्लिक को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए शहर में भारी वाहनों की दिन में नो एंट्री की व्यवस्था शुरू की गई। काफी समय पहले यह व्यवस्था शुरू होने से हादसों मे भी कमी आई थी। लेकिन अब शहर में अब दिन में नो एंट्री व्यवस्था कितनी फॉलो की जा रही है दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इसके लिए वेडनसडे को रियलिटी चेक किया तो हकीकत सामने आ गई। शहर के अलग-अलग लोकल एरिया से आने वाले भारी वाहन नो एंट्री में एंट्री न करेें इसके लिए पुलिस तैनात की गई। लेकिन इसके बाद भी शहर के नो एंट्री में भारी वाहन खूब एंट्री कर रहे हैं। शहर की रोड पर वाहनों को देखकर लगता है जैसे कि दिन में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री की व्यवस्था ही खत्म कर दी गई है। हालांकि नो एंट्री की ध्वस्त चल रही इस व्यवस्था के बारे में जिम्मेदार भी जानते हैं लेकिन वह भी इसको लेकर अंजान बने हुए हैं। आइए बताते हैं आपको शहर के अलग-अलग एरिया का हाल


सिर्फ कागजों में नो एंट्री
बिना रोकटोक के शहर में फर्राटा भर रहे भारी वाहनों को रोड पर देखकर लगता है जैसे नो एंट्री का प्लान ही फेल हो गया है। क्योंकि इतनी प्लानिंग के बाद भी शहर में भारी वाहन रूक नहीं पा रहे है। जिससे हादसा होने का भी डर बना रहता है। ऐसे में नो एंट्री प्लान की वाहन चालक खुलकर धज्जियां उड़ा रहें हैं। शहर में व्यवस्था बनी तो है नो एंट्री के प्लान लेकिन वह कितना कारगर हो रहे हैं।

कहां हैं जिम्मेदार
शहर में हर जगह चौराहों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है.ताकि भारी वाहनों को एंट्री से रोका जा सके। इसके बाद भी भारी वाहन शहर में एंट्री कर रहे हैं, और उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो पा रही है। इसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं हैं.जिसकी वजह यह है कि इससे शहर में और भी समस्या हो रही हैं।

सीन -1
डेलापीर से श्यामगंज रोड
शहर का श्यामगंज डेलापीर रोड बिजी एरिया में गिना जाता है। इस रोड पर ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी तैनात है। लेकिन इसके बाद भी वेडनसडे को ट्रक रोड पर दौड़ रहा था। इससे साफ है कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए जो नो एंट्री की व्यवस्था की गई थी वह ध्वस्त है।

सीन -2
पीलीभीत वाईपास रोड
पीलीभीत बाईपास रोड पर बीसलपुर चौराहा की तरफ से बालू ढोने वाले ट्रैक्टर मनमाने ढंग से एंट्री करते हैं। इसमें बालू ही नहीं ईंट ढोने वाले ट्रैक्टर भी पीलभीत बाईपास रोड पर खूब दौड़ रहे थे। जबकि चौराहा पर पुलिस भी तैनात थी।
---
सीन -3
बजरंग ढाबा संजय नगर रोड
शहर के पीलीभीत बाईपास से आने वाले वाहन पीलीभीत बाईपास रोड ही नहीं भीड़ वाले एरिया संजय नगर में भी एंट्री कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस रोड पर भी ट्रैक्टर ट्रॉली लोड लिए घूम रहे थे। जबकि इस रोड पर पिछले दिनों हादसा भी हो चुका था।

सीन -4
डोहरा रोड
डोहरा रोड की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक शहर में आसानी से पीलीभीत बाईपास रोड होकर शहर में एंट्री कर जाते हैं। बड़ा बाइपास रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन अक्सर इस रोड से ही आते जाते हैं। हालांकि इस प्वाइंट पर भी पिकेट लगी है लेकिन कंट्रोल दिखाई नहीं देता है।

वर्जन
शहर में कोई भी भारी वाहन अगर नियम विरुद्ध आता है। तो उस पर कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही अगर कोई वाहन अगर आएगा तो पहले इंफार्म करना जरुरी होगा। वो भी तब जब ज्यादा जरुरी है।
राम मोहन सिंह, एसपी ट्रेफिक