बरेली(ब्यूरो)। आला हजरत के उर्स में 21, 22 व 23 सितंबर को बड़ी संख्या में देश एवं विदेश से जायरीन जिले में आएंगे। अव्यवस्था न हो इसके लिए उर्स के दौरान तीनों दिनों तक भारी वाहनो का डायवर्जन किया जाएगा। हालांकि यह प्रतिबंध जायरीनों पर लागू नही होगा, उनको निर्धारित मार्ग से उर्स-ए-रजबी की ओर आने दिया जायेगा, चौपला चौराहा, सैटेलाइट चौकी चौराहा के पास से पार्किंग स्थलों पर भेजा जायेगा।

ये रहेगा रूट डायवर्जन
उर्स को देखते हुए मुरादाबाद रामपुर की ओर से आने वाला भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़े बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जायेगा। लखनऊ की ओर से आने वाला भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहा से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत नैनीताल एवं रामपुर की ओर जायेगा। रामपुर नैनीताल पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूँ की तरफ जाने वाला भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोद, रामगंगा होकर जायेगा। इसी रास्ते से वापस भी जायेगा। लखनऊ से बदायूँ की ओर जाने वाले भारी वाहन परीदपुर से बुखारा मोज, रामगंगा होकर जायेगा एवं बदायूँ से लखनऊ की ओर जाने के लिये भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर से होकर जायेगा।

यहां रहेगी पुलिस की सख्ती
-परसाखेड़ा बाईपास (झुमका तिराहा) यहां से कोई भी भारी वाहन अन्दर शहर की तरफ नहीं आयेगा, बड़ा बाईपास से निकलेगा।
-मिनीबाईपास तिराहा भारी वाहन जाता है तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जाएगा, जो नैनीताल रोड से बड़े बाईपास से निकलेगा।
- नैनीताल रोड बड़ा बाईपास बिल्वा पुल के नीचे से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नही आयेगा।
- पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाईपास विलय धाम पुल के नीचे से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नही आयेगा।
-बीसलपुर चौराहा बड़ा बाईपास से अन्दर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नही आयेगा।
-इन्वर्टीज बड़ा बाईपास जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेगे।
- चौकी चौराहा यदि सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जाएगा।
-रामगंगा तिराहा बदायूं की तरफ से आने वाला भारी वाहन लाल फाटक, बियावान कोठी तिराहा की ओर होकर जायेगा। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतय: बन्द रहेगा।
-सैटेलाइट से कोई भी वाहन शहर के अंदर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।


यह रहेगा पार्किंग अरेंजमेंट
पर्किंग स्थल का नाम विवरण वाहन क्षमता
जीआईसी पर्किंग स्थल कार व हल्के वाहन 150 से 170
रेलवे मनोरंजन सदन बसों की पर्किंग 50
अनाथालय, डीएवी कॉलेज पत्रकार, वीआईपी की बाइक व कार 75
रेलवे यार्ड सुभाषनगर रोड चौपुला चौराहा से थाना सुभाषनगर

की ओर से मोडकऱ पार्किंग कराई जाएगी,

रेलवे यार्ड फुल होने के बाद रोड

के दोनों साइड में पर्किंग की जाएगी 100
बिशप मंडल इंटर कॉलेज ट्रैक्टर व हल्के वाहन की पार्किंग 150
मैथोडिस्ट कॉलेज विशप मंडल ग्राउंड भरने के बाद यहां होगी पार्किंग 150
आजाद इंटर कॉलेज सैटेलाइट की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की

पर्किंग विशप व मैथोडिस्ट फुल होने के बाद 150
पुरानी जिला जेल परिसर आवश्यकता पडऩे पर यहां 23 सितंबर

को पार्किंग की जाएगी 25

यह भी रखें ध्यान
-इन सभी पार्किंग फुल होने के बाद चौपुला पुल पार करगैना, गन्ना मिल रोड व सैटेलाइट पर दोनों साइड पर पार्किंग की जाएगी।
-किला पुल से चौकी चौराहे के बीच 21, 22 व 23 सितंबर तक कोई पार्किंग नहीं की जाएगी।
-किसी भी तरफ से आने वाले जायरीनों को चौपुला व चौकी चौराहे तक आने के बाद चौकी चौराहे से जीआईसी, मैथोडिस्ट कॉलेज, विशप मंडल व चौपुला चौराहे से रेलवे मनोरंजन सदन, पटेल चौक रोड की ओर व सुभाषनगर की ओर मोड़ा जाएगा।