सावन के सोमवार के चलते शनिवार दोपहर चार बजे से सोमवार दस बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
रेंज के डिस्ट्रिक्ट की पुलिस व रोडवेज अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद लिया गया डिसीजन
<सावन के सोमवार के चलते शनिवार दोपहर चार बजे से सोमवार दस बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
रेंज के डिस्ट्रिक्ट की पुलिस व रोडवेज अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद लिया गया डिसीजन
BAREILLY:
BAREILLY: सावन का पहला सोमवार आते ही पुलिस-प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। कांवडि़यों की सिक्योरटी व सेफ्टी के लिए पुलिस ने ट्रैफिक रूट में काफी डायवर्जन किया है। सिटी में हैवी व्हीकल की इंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रूट डायवर्जन सैटरडे दोपहर ब् बजे से सोमवार रात क्0 बजे तक रहेगा। यह डायवर्जन सावन के प्रत्येक शनिवार से सोमवार और शिवरात्रि को ख्फ् जुलाई को दोहपर ब् बजे से ख्भ् जुलाई रात दस बजे तक रहेगा। हैवी व्हीकल के साथ रोडवेज बसों के भी रूट में चेजेंज किए गए हैं। रूट डायवर्जन को लेकर फ्राइडे को पुलिस लाइन में डिस्ट्रिक्ट व रेंज के अदर डिस्ट्रिक्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की गई।
यह है रूट डायवर्जन
-लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, दातागंज, बल्लिया, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए जा सकेंगे। यदि कोई वाहन शाहजहांपुर से निकलकर आएगा तो उसे मीरानपुर कटरा से जलालाबाद की ओर मोड़ा जाएगा। अगर फिर भी कोई व्हीकल बचकर कटरा से आगे आ गया तो उसे सैटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, इज्जतनगर, मिनी बाईपास होते हुए जाना होगा।
-बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट, पीलीभीत बाइपास, इज्जतनगर, मिनी बाइपास होते हुए जाएंगे
-नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल इज्जतनगर, पीलीभीत बाइपास, बीसलपुर चौराहा, बिथरी, बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर के रास्ते जा सकेंगे
-बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल पूरी तरह से बैन रहेंगे और रोडवेज व हल्के वाहन लालफाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव, खेडानवादा, बदायूं होते हुए जाएंगे और वापसी का भी यही रूट रहेगा
-मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बिलारी, शाहबाद, आंवला, भमोरा, देवचरा, बल्लिया, दातागंज, कोलाघाट, जलालाबाद होते हुए जा सकेंगे। मुरादाबाद और रामपुर के बीच के हैवी व्हीकल भी शाहबाद होते हुए ही जा सकेंगे
-किला एंव लीचीबाग के हेवी व्हीकल मिनी बाइपास से और श्यामगंज से हैवी व्हीकल सैटेलाइट होते हुए जा सकेंगे, इसके अलावा सिटी के सभी एरिया में हैवी व्हीकल की इंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी
रोडवेज बसों का डायवर्जन
रोडवेज बसों के डायवर्जन को लेकर एसपी ट्रैफिक ने रोडवेज अधिकारियों के साथ फ्राइडे शाम मीटिंग की। मीटिंग में रोडवेज ड्राइवरों को अनुशासित तरीके से बसें चलाने व ज्यादा सतर्कता बरतने और निर्धारित रूट पर ही बसें चलाने का डिसीजन लिया गया। पुराना रोडवेज बस अड्डा से बसें अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेंगी। वहीं सैटेलाइट से पीलीभीत बाइपास होकर बैरियर ख्, डेलापीर, इज्जतनगर फाटक, मिनी बाइपास होते हुए रामपुर जा सकेंगी। यही रूट सैटेलाइट से चलने वाली बसों के लिए भी होगा।