Online correction open

मेडिकल इंट्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने ऑनलाइन करेक्शन की परमीशन दे दी है। 28 फरवरी तक स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करना होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को www.cbseneet.nic.in पर लॉगइन करना होगा। इसके साथ ही बोर्ड एप्लिकेंट्स के फॉर्म का स्क्रूटनी स्टेटस भी 15 फरवरी से ऑनलाइन कर देगा। स्टूडेंट्स अपना स्टेटस खुद ही जान सकते हैं।

कुछ details हो सकती हैं change

बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ डिटेल्स को न चेंज करने की सख्त हिदायत दी है। यदि इसे चेंज भी किया तो यह बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जो डिटेल्स चेंज कर सकते हैं वह स्वीकार कर लिया जाएगा।

AIPMT की जगह NEET

सीबीएसई हर साल इंडिया के सभी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस और बीडीएस की 15 परसेंट सीट्स के लिए एआईपीएमटी  कंडक्ट कराता था। इसके अलावा अधिकांश स्टेट्स अपने मेडिकल कॉलेजेज के लिए भी अलग से इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ऑल इंडिया स्तर पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस   टेस्ट को इंट्रोड्यूस किया है, जो एआईपीएमटी के साथ बाकी मेडिकल इंट्रेस एग्जाम को भी रिप्लेस करेगा। इंट्रेंस एग्जाम 5 मई को कंडक्ट किया जाएगा। मोड ऑफ एग्जाम केवल ऑफलाइन पेन एंड पेपर टेस्ट ही रहेगा।

State quota के लिए no age limit

एनईईटी में अपीयर होने के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट की मीनिमम एज लिमिट 17 और मैक्सिमम एज लीमिट 25 ईयर होनी चाहिए। लेकिन स्टेट कोटे की सीट पर एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एज लीमिट की गाइडलाइन फॉलो नहीं होगी। ऐसे कैंडीडेट्स के लिए कोई अपर एज लिमिट नहीं रखी गई है।

ये details change नहीं कर सकते

-च्वाइस ऑफ एग्जाम सिटी।

-पेपर मीडियम।

-च्वाइस ऑफ सीट्स।

-स्टेट और नेशन का नाम।