एडमिशन के लिए नहीं पहुंच रहे स्टूडेंट्स

प्रिंसिपल ने सुनाया आज से क्लासेस शुरू करने का फरमान

BAREILLY: बरेली कॉलेज के पीजी कोर्सेज में एडमिशन को लेकर टीचर्स की प्रॉब्लम बढ़ गई है। एक तो उनके ऊपर जल्द से जल्द क्लासेज स्टार्ट करने का प्रेशर है। दूसरी तरफ हालत यह है कि एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स नहीं आ रहे हैं। वो भी तब कॉलेज ने एडमिशन की लास्ट डेट भी बढ़ा दी। इस संबंध में टीचर्स ने प्रिंसिपल से मिलकर अपनी चिंता भी जाहिर की और स्टूडेंट्स को टाइम पर एडमिशन लेने के लिए स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की राय भी दी।

पीजी एडमिशन की लास्ट डेट 16

बरेली कॉलेज के एमए, एमकॉम और एमएससी के फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए फॉर्म व फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 अगस्त है। इससे पहले एडमिशन की लास्ट डेट 9 अगस्त थी। एमकॉम में करीब 240 सीटें हैं। जबकि एमए में 1,200 से ज्यादा और एमएससी में करीब 400 से ज्यादा सीटें हैं। एडमिशन के लिए महज 4 दिन बाकी हैं, लेकिन आधी से भी कम सीटों पर एडमिशन हुए हैं। जिस कछुआ चाल से एडमिशन हो रहे हैं उससे तो यही लगता है कि सितम्बर तक प्रोसेस चलेगा। ऐसे में टीचर्स पर क्लासेज शुरू करने का टेंशन बढ़ गया है। दरअसल स्टूडेंट्स अभी कॉलेजेज से मार्कशीट ले रहे हैं। एडमिशन लेने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे। अक्सर स्टूडेंट्स पीजी में काफी टाइम बाद ही एडमिशन लेते हैं और उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती। इसी को लेकर बीसीबी के टीचर्स ने मंडे को प्रिंसिपल से मुलाकात की। उन्होंने प्रिंसिपल से ऐसे सख्त स्टेप्स उठाने का आग्रह किया, जिससे स्टूडेंट्स टाइम पर एडमिशन लेने से बाध्य हो जाएं।

एलएलबी में भी एडमिशन नहीं

आरयू की एलएलबी की काउंसलिंग खत्म हुए एक वीक का समय बीत चुका है लेकिन बीसीबी के लॉ में अभी तक एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स एडमिशन लेने तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौट जाना पड़ रहा है। बीसीबी में लॉ की 320 सीटें हैं। आरयू में चल रही कर्मचारियों की स्ट्राइक की वजह से इन सीटों पर एडमिशन लटका हुआ है। काउंसंिलंग के दौरान जिन स्टूडेंट्स ने बरेली कॉलेज की सीटें लॉक की थीं उनकी लिस्ट आरयू ने नहीं भेजी है। इससे कॉलेज को यह पता नहीं है कि एडमिशन लेने आ रहे स्टूडेंट्स में से सही में सीट कंफर्म कराने वाले स्टूडेंट्स हैं कि नहीं। एडमिशन के दौरान उन्हें आरयू की तरफ से भेजी गई लिस्ट से मिलान करना पड़ता है।

बॉक्स---- क्लासेज आज से स्टूडेंट्स को पता नहीं

BAREILLY: बरेली कॉलेज की क्लासेज क्ख् अगस्त से शुरू हो रही हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को इसकी खबर नहीं है। खबर हो भी कैसे जब कॉलेज ने इस बाबत किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया। अचानक मंडे को प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने टीचर्स की मीटिंग बुलाकर ट्यूजडे से क्लासेज शुरू करने का फरमान सुना दिया। उन्होंने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी समेत एमए, एमकॉम और एमएससी की फ‌र्स्ट ईयर की क्लासेज क्ख् से स्टार्ट हो जाएंगी। उन्होंने आनन-फानन में मंडे शाम तक इसका नोटिस भी जारी कर दिया। एक तो स्टूडेंट्स को क्लासेज शुरू होने की इंफॉर्मेशन नहीं तो दूसरी तरफ एडमिशन प्रोसेस चलने से टाइम टेबल भी तैयार नहीं हुआ। ऐसे में क्लासेज शुरू कराने का डिसिजन महज औपचारिकता पूरा करना है। सेशन क्7 जुलाई से स्र्टा हो चुका है, लेकिन अभी तक बीसीबी में यूजी और पीजी के एडमिशन हो रहे हैं।