तीन दिन की नोटिस बीती, नहीं सुधरी एजेंसी, 152 कर्मचारी ही लगे सफाई में
मेयर ने कहा बदले एजेंसी, ठेका करें निरस्त, मंडै तक आखिरी डेडलाइन मिली
BAREILLY: शहर के गंदे नालों को साफ करने की नगर निगम की मुहिम पर आउटसोर्स पर रखी एजेंसी लगातार ब्रेक लगा रही है। निगम की इस मुहिम को एजेंसी ने फिलहाल अब तक एक मजाक बना कर रखा है। निगम के साथ टेंडर के दस्तावेजों में हुए करार के मुताबिक एजेंसी एक भी दिन अपने काम को अंजाम नहंी दे सकी। बावजूद इसके वह निगम के जुबानी निशाने से निकलकर किसी भी तरह की कार्रवाई से दूर है। यह हाल तब है जबकि निगम की ओर से एजेंसी को ब् दिन पहले फ् दिन की नोटिस दी गई। जिसमें उसे करार के तहत म्00 कर्मचारी न देने पर जवाब देने को कहा गया था। लेकिन न तो एजेंसी ने नोटिस का जवाब दिया, न ही नालों की सफाई में म्00 कर्मचारी दिए और न ही निगम ने अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की।
सैटरडे को भी क्भ्ख् कर्मचारी
शहर के गंदे नालों की सफाई के लिए जिस एजेंसी का टेंडर निगम ने पास किया वह पिछले क्0 दिन से अपने काम में जबरदस्त लापरवाही बरत रही है। बार बार की चेतावनियों को बावजूद एजेंसी म्00 कर्मचारी सफाई अभियान में नहीं लगा रही। नोटिस मिलने के बाद भी एजेंसी के कर्मचारी क्म्0 के ऊपर नहीं बढ़ रहे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सैटरडे को भी एजेंसी के महज क्भ्ख् कर्मचारी ही सफाई मुहिम में लगे थे। इस पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मंडे तक एजेंसी के काम में सुधार न होने पर दूसरी एजेंसी से बात कर सफाई का ठेका देने के निर्देश दिए।
--------------------------
शहर में बनेंगे टैक्स कलेक्शन कैंप
जुलाई में जनता से टैक्स वसूल अपना खजाना बढ़ाने की निगम की कवायद नए तरीके से शुरू होगी। निगम शहर में ब् टैक्स कलेक्शन कैंप शुरू करने जा रहा है। सैटरडे को पार्षद नेता राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव से नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से सफाई नायकों के तबादले पर रोक लगाने की मांग की थी। साथ ही टैक्स के लिए जनता को आसान मौके दिलाने की बात कही। इस पर नगर आयुक्त ने टैक्स कलेक्शन कैंप शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए तैयारियां शुरू की जा रही है, वहीं कैंप के लिए जगहों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।