इंफोग्राफिक्स
- डिस्ट्रिक्ट में अब तक 43 हजार 807 लोग हो चुके हैं संक्रमण का शिकार
- 323 संक्रमितों की अब तक हो चुकी है मौत
बरेली : पिछले वर्ष मार्च माह में जब कोरोना वायरस का पहला केस मिला था तो शासन ने लॉकडाउन लागू कर दिया था। लोगों के डर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रमुख सड़कों के साथ ही गली मोहल्लों में भी सन्नाटा छा गया। हालांकि तीन से चार माह तक कहर बरपाने के बाद कोरोना के केसेस कम हो गए। तीन माह बाद लॉकडाउन हटा दिया गया लेकिन साल 2021 में मार्च से ही कोरोना की दूसरी लहर ने तो त्राहि-त्राहि करने पर मजबूर कर दिया। कोरोना केसेस की बात करें तो अप्रैल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1500 से भी पार पहुंच गया। वर्तमान में कोरोना के केसेस कम हो गए हैं।
अब 300 बेड हॉस्पिटल में भर्ती एक पेशेंट
अप्रैल माह में जहां शहर के 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में करीब 1000 संक्रमित पेशेंट्स एडमिट हुए थे। वहीं ट्यूजडे को यहां महज एक संक्रमित पेशेंट ही एडमिट है, जिसकी हालत भी स्थिर बनी हुई है।
अब तक इतने सैंपल की हुई जांच
- 953113 मरीजों की अब तक हो चुकी है जांच
- 43807 मरीजों में हो चुकी संक्रमण की पुष्टि
- 372 मरीजों को किया गया होम आइसोलेट
- 43018 मरीज अब तक हो चुके हैं स्वस्थ
- 323 संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
- 466 है वर्तमान में एक्टिव केसेस की संख्या
- 538341 लोगों की हो चुकी है कांटेक्ट ट्रेसिंग
- 10298 लोगों की पिछले 15 दिनों में की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग
पांच माह में ऐसे बढ़ी संक्रमण दर
जनवरी - 2.7
फरवरी - 2.5
मार्च - 2.3
अप्रैल - 4.3
मई - 4.7
पिछले पांच माह के रिकवरी रेट पर नजर
जनवरी - 98 फीसदी
फरवरी - 98.6
मार्च - 97.2
अप्रैल - 66.4
मई - 95.8
वर्जन
कोविड की दूसरी लहर में अप्रैल माह में तेजी से कोरोना संक्रमित के केसेस बढ़े थे, हालांकि अब केसेस की संख्या में काफी गिरावट आई है। लोगों से अपील है कि कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें।
डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी।