-बीते मंडे को चोरी के प्रयास में पब्लिक ने दो युवकों को पीटकर किया था अधमरा

-रात को पुलिस ने आरोपियों को लिया कस्टडी में, सुबह हॉस्पिटल में कराया एडमिट

बरेली: किसी की जान बचानी हो तो एक-एक सेकंड कीमती है, लेकिन पुलिस ने समय की कीमत नहीं समझी और 9 घंटे यूं ही बर्बाद कर दिए। पुलिस की लापरवाही देख एक जिंदगी तड़प-तड़पकर मर गई और पुलिस ने अपनी कमी छिपाने के लिए दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कर अपना फर्ज पूरा कर लिया। ये चौंकाने वाला मामला बरेली के बन्नूवाल कॉलोनी का है जहां पर मंडे देर रात चोरी के शक में दो आरोपियों को पब्लिक ने पकड़ा और करीब 1 बजे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। पब्लिक की पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट करने की बजाए पहले तो उसे थाना ले गई, बाद में उसे नशेड़ी समझकर नशा उन्मूलन केंद्र ले गई। हालत ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उसे ट्यूजडे सुबह करीब 10:30 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराकर पल्ला झाड़ लिया। बाद में परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहे थे, जहां ट्यूजडे देर रात उसकी मौत हो गई।

दीवार पर चढ़ा था आरोपी

पीलीभीत बाईपास स्थित बन्नूवाल नगर निवासी नंदन सिंह मेहरा आर्मी से रिटायर्ड हैं। वह पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह 15 फरवरी को कॉलोनी की एक पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे। घर के अंदर पत्नी और बच्चे सो रहे थे और वह बाहर से ताला डालकर पार्टी में चले गए। करीब रात में 12 बजे जब वह घर पहुंचे तो देखा एक युवक उनके घर की दीवार पर चढ़ा था और दूसरा गेट का ताला काटने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने फौरन एक चोर को दबोच लिया और पीटने लगे। इतने में दूसरे चोर ने तमंचा से फायर करने की बात कही। शोर सुनकर परिवार वाले और मोहल्ले के दूसरे लोग भी आ गए और सभी ने दोनों को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने एक आरोपी ने अपना नाम आलोक सक्सेना बताया, लेकिन बाद में पता चला उसका नाम रेहान था। वहीं दूसरे आरोपी का नाम शाहरुख था। इसके बाद पुलिस घायल आरोपियों को अपने साथ लेकर रात करीब एक बजे रवाना हो गई।

पुलिस समझती रही नशेड़ी

बन्नूवाल कॉलोनी में पिटाई से घायल 28 वर्षीय रेहान शहर के एजाज नगर नियर चांद मस्जिद के पास रहता था। पांचवी पास रेहान तीन भाइयों में बड़ा था। रेहान के पिता सलीम दोनों छोटे बेटों के साथ मजदूरी करते हैं जबकि रेहान कार ड्राइवर था। मृतक के पिता ने बताया कि उनके पास रात तीन बजे पुलिस का फोन आया कि आपका बेटा नशे में है और उसे कुछ लोग इसे पीट रहे थे, हमने इसे पकड़ लिया है। इसके बाद सुबह पांच बजे फोन आया कि आपका बेटा घायल है और पीलीभीत बाईपास रोड नशा उन्मूलन सेंटर पर एडमिट है। इसके बाद परिजन सुबह करीब 9 बजे पहुंचे तो देखा कि रेहान हॉस्पिटल के बाहर स्ट्रेचर पर लेटा था। इसके बाद वह उसे करीब 10:30 बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से करीब 1 बजे सीटी स्कैन के लिए मिशन हॉस्पिटल ले गए। बाद में हालत सीरियस होने पर परिजन उसे एसआरएमएस ले गए जहां पर खर्चा अधिक बताया। इसके बाद वहां सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लेकर गए तो उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

रिटायर्ड फौजी को जेल

घायल की मौत की सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने चोरी के शक में पकड़े गए दूसरे आरोपी शाहरूख का शंतिभंग में चालान कर दिया तो वहीं रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दर्ज किए गए जानलेवा हमले के मामले को हत्या में तरमीम करने की तैयारी कर रही है। वहीं वेडनसडे शाम को अरोपी शाहरूख को सुपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान हंगामे की आशंका के चलते पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

मंडे देर रात कॉलोनी में चोरी करने घुसे दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया था। उनसे मारपीट भी की गई थी। पुलिस की तरफ से चोरों के खिलाफ चोरी के प्रयास के मुकदमे के साथ ही घायल चोर की पत्नी की तरफ से घर वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जिसकी गंभीर हालत के चलते मौत हो गई। जिन्होंने मारपीट की थी, उनमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हे।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी