वाराणसी में हुआ trial

निकिता ने बताया कि लास्ट 15 जनवरी को वाराणसी के गोरखा रेजीमेंट सेंटर में इवेंट के लिए ट्रायल ऑर्गनाइज किया गया। इसमें तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित वुशू इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। ट्रायल के दौरान निकिता ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस किया। निकिता नेशनल इवेंट में 50 से 55 वेट कैटेगरी में पार्टिसिपेट करेगी।

Gold चाहती है अपने नाम

सेलेक्शन की खुशी से लबरेज निकिता इवेंट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। निकिता का कहना है कि उसने हर इवेंट में मेडल जीते हैं। इसमें गोल्ड अपने नाम करना चाहती हैं। कोच सूरज थापा ने बताया कि निकिता के अटैक और डिफेंस को तोडऩा दूसरे प्लेयर्स के लिए आसान नहीं होगा। निकिता पिछले पांच साल से इस खेल में महारत हासिल कर रही हैं। वैसे उसने दो साल से ही रेग्युलर इवेंट खेलना शुरू किया है। वुशू में अब तक तीन इवेंट खेल चुकी है और तीनों में ही उसने मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं कराटे में उसने ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। यूपी ओलम्पिक में आयोजित जूडो इवेंट में भी उसने मेडल पर कब्जा जमाया है।