संडे को खुला रहा निगम पर अफसर और स्टाफ दिखे कम

11 शिकायतों का हुआ निस्तारण, 12 दुकानों पर नोटिस

BAREILLY: सीएम के औचक इंस्पेक्शन का खौफ सभी विभागों पर हावी है। सीएम के सख्त तेवर पर संडे को नगर निगम के दरवाजे भी खुले रहे। वर्किंग डेज की तरह ही संडे को भी सुबह क्0 बजे से निगम में अधिकारियों और स्टाफ का आना शुरू हो गया। हालांकि आम दिनों की तरह अधिकारियों और स्टाफ की तादाद कम ही दिखाई दी। लेकिन निगम के करीब सभी विभाग खुले रहे और फरियादियों की कंप्लेन पर सुनवाई भी हुई। संडे को छुट्टी का दिन होने के चलते सन्नाटा ही पसरा रहा। बेहद कम लोग ही अपनी कंप्लेन लेकर निगम में आए। संडे को अपर नगर आयुक्त की अगुवाई में कुल क्क् शिकायतों का निपटारा किया गया, जिनमें 7 निर्माण, ख् स्वास्थ्य और ख् सामान्य शिकायतें थी।

क्ख् दुकानों पर नोटिस

नगर निगम ने शहर में अपनी क्ख् दुकानों के आवंटियों के खिलाफ संडे को नोटिस जारी की है। इन दुकानों की नीलामी में लोगों ने ऊंची बोली लगाकर अपना आंवटन तो करा लिया था लेकिन बाकी का पेमेंट नहीं किया। निगम ने इन सभी को नोटिस जारी कर अगले दिनों में बकाया पेमेंट करने के निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नोटिस के बावजूद बकाया पेमेंट न करने पर इन आवंटियों की जमानत राशि जब्त कर ली जाए। साथ ही अधिकारियों को आवंटन रद्द करने और दुकानों की नीलामी प्रक्रिया दुबारा शुरू करने के भी निर्देश जारी किए हैं।