सीवर ब्लॉकेज की शिकायत
नगर आयुक्त ने कफ्र्यू के समय उन चौराहों और रोड्स को चिन्हित कर लिया है। जहां सफाई की नितांत आवश्यकता है मगर हैवी ट्रैफिक की वजह से सफाई हो नहीं पा रही थी। लंबे समय से इन एरियाज में सीवरेज के ब्लॉकेज की शिकायत आ रही थी। कफ्र्यू लागू होने के बाद इन एरियाज में सन्नाटा हो गया है, जिससे हम आसानी से सफाई करवा सकते हैं।
7 areas चिन्हित
पी.सी आर्या ने बताया कि शुरुआती दौर में कफ्र्यू के दौरान 7 एरियाज को चिन्हित किया गया है। यहां जनरेटर के साथ संकिंग मशीन लगाकर गंदा पानी और मलबा साफ किया जा रहा है। मुख्य रूप से माडल टाउन, एकता नगर, आशा पुरम, राजेन्द्र नगर, श्यामगंज, बानखाना और चाहबाई में सीवरेज की ट्रंक लाइन की सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। पीसी आर्या ने बताया कि लंबे समय से इन एरियाज से शिकायत आ रही थी। ज्यादातर एरिया व्यवसायिक एक्टिविटी वाले हैं, जिससे यहां भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है इसलिए कई शिकायत मिलने के बाद भी हम सफाई की कार्रवाई नहीं करवा सके थे। हालांकि कई दिनों से इसकी प्लानिंग चल रही थी। कफ्र्यू का तो बस बहाना मिल गया है।
ये वह बिजी चौराहे हैं जहां नॉर्मल डेज में सफाई करवाना मुश्किल होता है, मगर कफ्र्यू के दौरान सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में हमने प्लान किया है कि जिन चौराहों पर सीवरेज की सफाई मुश्किल होती है वहां अभी ही मैन पावर लगाकर सफाई करवा दी जाए।
-पीसी आर्या, जेई नगर निगम