प्लांट पर उठाई गई आपत्तियों के जवाब में नगर निगम की तैयारी

पूरे प्लांट की फोटोग्राफी कराई गई, सबूतों संग भेजे जाएंगे जवाब

BAREILLY:

यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को एनओसी दिए जाने की मांग दुबारा खारिज किए जाने पर अब नगर निगम भी हमलावर मोड में आ गया है। पीसीबी की ओर से प्लांट में गिनाई गई खामियों के आरोपों पर निगम ने भी करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है। निगम ने थर्सडे को पूरे प्लांट में फोटोग्राफी कराई। जिससे कि पीसीबी के आरोपों को गलत साबित करने के लिए सबूत संग जवाबी लेटर भेजा जा सके। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी अपील दायर करने के दौरान यह सबूत काम आ सके।

आपत्ति्‍‌तयों को बताया झूठा

पीसीबी की ओर से प्लांट में जिन कमियों को आधार बनाकर एनओसी की मांग को रद किया गया उन्हें निगम ने बेबुनियादव झूठा करार दिया है। निगम ने प्लांट में ड्यूटी पर तैनात गा‌र्ड्स से पूछताछ की। जिसमें गा‌र्ड्स ने बीते दिसंबर से किसी भी टीम के प्लांट का इंस्पेक्शन न किए जाने की बात कबूली है। वहीं एनवॉयरमेंट इंजीनियर उत्तम कुमार वर्मा ने भी कहा कि प्लांट में जितने कंपोस्ट यार्ड बनाए गए उन सभी के चारों ओर नाले का निर्माण कराया गया है। साथ ही बदबू से निपटने व सफाई के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं। मंडे को एनवॉयरमेंट इंजीनियर प्लांट का दौरा किया था। वहीं नगर आयुक्त के निर्देश कि बाद एनवॉयरमेंट इंजीनियर जल्द ही प्लांट का दौरा एक बार इंतजामों की रिपोर्ट बनाकर सौंपेंगे।