कलेक्ट्रेट में नहीं दिखे अधिकारी, पुलिस फोर्स भी लौटी
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और निगम जुटे रहे व्यवस्था चमकाने में
BAREILLY:
पिछले कई दिनों से दिन रात एक कर शहर को सीएम दौरे के लिए तैयार कर रहे जिम्मेदारों के तनाव भरे चेहरे एकाएक खिल उठे। फ्राइडे को सीएम के दौरे से एक दिन पहले थर्सडे सुबह से ही पुलिस, प्रशासन, कलेक्ट्रेट और अन्य विभागों के अफसरान चिंता में घुले जा रहे थे। चेहरे पर दौरे की चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने की टेंशन और कमी दिख जाने पर फटकार का डर झलक रहा था। लेकिन सुबह क्क् बजे अचानक एक कॉल के आते ही सारा डर, चिंता और तनाव एक झटके में काफूर हो गया। सीएम के बरेली न आने की खबर मिलते ही अफसरान ने राहत की सांस ली। धीरे धीरे यह खबर पूरे शहर में फैल गई, हालांकि पूरी तरह इत्मीनान हो जाने तक कई जगह इंतजाम की कवायद जारी रही।
बीच में ही रोकी ब्रीफिंग
सीएम के बरेली दौरे को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। सीएम की सुरक्षा में कोई कमी ना रहे इसके लिए जिले के साथ-साथ बाहर से आयी फोर्स की भी पुलिस लाइन में एडीएम ई अरुण कुमार और एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ब्रीफिंग कर रहे थे। सुबह क्0.फ्0 बजे से शुरू हुई ब्रीफिंग के बाद सिक्योरिटी का रिहर्सल होना था। ब्रीफिंग के वक्त ही एसपी सिटी के पास डीएम का फोन पहुंचा और कहा गया कि सीएम नहीं आ रहे हैं। फिर क्या था कि पुलिस ने राहत की सांस ली और बीच में ही ब्रीफिंग रोक दी गई और फोर्स को वापस जाने के लिए कह दिया गया। यही नहीं खबर मिलते ही थानों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। सबसे ज्यादा खुशी कोतवाली में दिखी क्योंकि यहां सीएम के दौरा होने की उम्मीद थी।
ये किए गए थे इंतजाम
हैलीपेड ड्यूटी, फ्लीट ड्यूटी, सेफ हाउस पुलिस लाइन, सेफ हॉस्पिटल, रूफ टाप ड्यूटी, रूफ ड्यूटी, सर्किट हाउस मेन गेट इनर और आउटर दिन, सर्किट हाउस इनर और आउटर रात, पार्किंग ड्यूटी, क्यूआरटी, कंटीजंसी का रूट रिजर्व फोर्स, सीओ एलआईयू को उपलब्ध पुलिस बल, रिजर्व पुलिस बल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई थी
लगाया गया फोर्स
ख् डिप्टी एसपी, म् सीओ, ख्9 एसएचओ, 9ब् एसआई, म् लेडी एसआई, फ्फ् एचसीपी, म्8 हेड कांस्टेबल, ब्क्9 कांस्टेबल, ब्क् लेडी कांस्टेबल, ब् कंपनी पीएसी
सभी गायब हो गए कलेक्ट्रेट से
करीब क्भ् दिन से प्रशासन के सभी अधिकारी सीएम के आने की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए थे। थर्सडे को भी तैयारियां जोरों पर थीं। बचे हुए काम तेजी से निपटाए जा रहे थे। कलेक्ट्रेट में पेड़ों का कटान हो रहा था। सड़कों के किनारे सफाई भी की जा रही थी। लेकिन जैसे ही सीएम के ना आने की सूचना मिली तो प्रशासनिक अधिकारियों के चेहरे खिल गए। दिन में कलेक्ट्रेट में बैठने वाले अधिकारी अचानक गायब हो गए। डीएम और एडीएम ई भी आफिस में नजर नहीं आए। कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी काफी खुश नजर आ रहे थे।
यहां चलते रहे काम
सीएम दौरे को लेकर चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक बनी नई डिवाइडर पर थर्सडे को निगम का अमला पौधे लगाने में जुटा था। इसके अलावा प्रकाश विभाग के कर्मचारी भी खराब स्ट्रीट लाइट्स को सही करने में पसीना बहा रहे थे। वहीं निगम ऑफिस में भी रंगाई पुताई और शहर में चल रही सफाई की मुहिम चलती रही। हालंाकि सीएम का दौरा टलने की खुशी नगर आयुक्त के चेहरे पर दिख रही थी। यही हाल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी रहा। हॉस्पिटल में सभी वार्ड में सफाई का काम लगातार जारी रहा। स्टाफ यूनिफॉर्म में मुस्तैद रहा।