-निगम में करोड़ों की जमीन पर कब्जे वाली फाइल को ही गुम करने की साजिश

- गलत फाइल पर उप नगर आयुक्त सौंपेंगे मामले की रिपोर्ट

BAREILLY: नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर घोटालेबाजों ने अड़ंगा लगा दिया है। नंदौसी में निगम की करोड़ों की जमीन वाली फाइल में भी फर्जीवाड़ा कर दिया गया है। इस जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से घोटालेबाजों ने एक ओर जमीन का गलत ब्यौरा दिखाकर सही जानकारी छिपाई। वहीं सही जानकारी वाली फाइल को गुम कराने का इंतजाम कर लिया। सही और गलत फाइल के फेर में फंसा निगम घपला करने वालों की जांच और कार्रवाई में बेबस बना हुआ है। वहीं निगम की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए कब्जेदार भी अधिकारियों की पहुंच से अब तक दूर है।

डबल फाइल का खेल

नंदौसी में निगम की जमीन पर कब्जा जमाने के बाद घोटालेबाजों ने इसे डबल फाइल के फेर में उलझा दिया है। निगम की ओर से तीन साल पहले नंदौसी में अपनी जमीन की माप करवाई गई थी। ब्यौरे में निगम की जमीन को ख्000 स्कॉवयर मीटर दिखाया गया और फाइल बनाकर मानचित्र विभाग में जमा करा दिया गया। मामले की कंप्लेन होने और निगम की जमीन पर मेयर हाउस के एक ठेकेदार का प्लांट बनाने पर फिर से जमीन की माप करवाई गई। एक हफ्ते पहले हुई इस जांच में निगम की जमीन ख्ब्00 स्कॉवयर मीटर से ज्यादा निकली। लेकिन फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही यह नई फाइल गायब कर दी गई।

जांच रिपोर्ट का इंतजार

निगम की जमीन हड़पने में फर्जीवाड़ों का साथ निभाने में निगम के ही अपनों ने ही मदद की। फर्जी फाइल बनाने से लेकर असल फाइल छुपाकर इस पूरे मामले को दबाया गया। मामले का खुलासा होने के बाद नगर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त को इसकी जांच के निर्देश दिए थे। मंडे को उपनगर आयुक्त को अपनी जांच रिपोर्ट देनी है। जिसके बाद मामले में चिन्हित किए गए निगम कर्मचारियों पर कार्रवाई होन तय माना जा रहा है। वहीं निगम की जमीन पर अवैध प्लांट को हटाने पर भी आला अधिकारी फैसला ले सकते हैं।