-कार्यदायी एजेंसी का 32 लाख का बिल पेमेंट करने से इंकार

-नगर आयुक्त ने एजेंसी के खिलाफ एफआईआर के दिए निर्देश

-प्लांट ओनर को भेजी नोटिस, तत्काल बरेली आने की चेतावनी

BAREILLY: सेंट्रल गर्वनमेंट से मिले करोड़ों रुपए से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू करने वाला नगर निगम दोराहे पर खड़ा है। निगम की इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर हमेशा के लिए ताला पड़ने का खतरा सच साबित हो रहा है। पॉवर कॉरपोरेशन का फ्ख् लाख का बकाया बिल अदा न किए जाने पर प्लांट की पॉवर सप्लाई तीन दिन से काट दी गई है। प्लांट चलाने वाली कार्यदायी एजेंसी एकेसी ने बकाए बिल का पेमेंट करने से साफ इंकार कर दिया है। एजेंसी के बकाए बिल का पेमेंट करने से साफ इंकार करने पर निगम नाराज भी है और सकते में भी। फिलहाल तीन दिन से प्लांट की मशीनरी लाखों का डीजल फूंककर जेनरेटर की मदद से चलाई जा रही है।

एजेंसी पर होगी एफआईआर

अपनी पैदाइश के एक साल में ही प्लांट निगम के लिए सिरदर्द बन गया है। पॉवर कॉरपोरेशन के फ्ख् लाख रुपए के बिजली बिल का पेमेंट न किए जाने पर नगर आयुक्त ने प्लांट की एजेंसी एकेसी पर एफआईआर कराने के आदेश दिए हैं। करार के तहत निगम की जमीन पर बने प्लांट को चलाने वाली एजेंसी को ही बिजली के बिलों का पेमेंट करना था। पिछले एक साल से एजेंसी की ओर से पॉवर कॉरपोरेशन के बिलों का पेमेंट नहीं किया जा रहा है। थर्सडे को एजेंसी के ओनर ने बकाए बिल का पेमेंट करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद निगम ने करार तोड़ने पर एजेंसी के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी की है।

वादे से मुकरा एजेंसी ओनर

नगर आयुक्त ने प्लांट चलाने वाली एजेंसी एकेसी के ओनर को नोटिस जारी की है। एजेंसी के ओनर मो। नाजिम के बिल पेमेंट करने के वादे से मुकरने पर नगर आयुक्त ने यह नोटिस जारी किया है। प्लांट पर बकाए बिल का मामला पिछले कई समय से निगम के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस दौरान दो बार पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से प्लांट की बिजली काट दी गई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए प्लांट ओनर मो। नाजिम 7 मार्च को मुंबई से निगम पहुंचे और सभी बकाए बिल का जल्द पेमेंट करने का भरोसा जताकर चले गए थे। नगर आयुक्त ने मो। नाजिम को नोटिस भेजकर तत्काल हाजिर होने के कड़े निर्देश दे दिए हैं।

हमारे सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर ही विभागों से वसूली को लेकर पॉवर कनेक्शन काटे गए हैं।

इसमें निगम के खिलाफ किसी द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं की गई। निगम की ओर से पॉवर कॉरपोरेशन को अभी तक कोई नोटिस नहीं मिली है। निगम की जमीन पर ही ट्रांसफॉमर्स रहते है। इसे हटाया नहीं जा सकता। - पीके गुप्ता, चीफ इंजीनियर, पॉवर कॉरपोरेशन