- पीएम 9 मई को करेंगे दो पॉलिसी को लांच

- बैंकों को अवेयर करने को लेकर मिला दिशा-निर्देश

>BAREILLY:

अब आप सिर्फ बारह रुपए खर्च करके सालभर के लिए अपना इंश्योरेंस करवा सकते हैं। जी हां पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना पॉलिसी से अब आपकी लाइफ सिक्योर होगी। दोनों ही पॉलिसी की लांचिंग पीएम नरेंद्र मोदी 9 मई को करने वाले हैं। इस संबंध में बैंकों को दिशा-निर्देश मिल गया है। पॉलिसी से लोगों को जोड़ने के लिए बैंकों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। यदि आपका बैंक में अकाउंट है तो प्रीमियम का पैसा उससे कट जाएगा। नेचुरल डेथ पर नॉमिनी और एक्सिडेंटल में पॉलिसी होल्डर्स क्लेम पा सकेगा।

9 मई को होगी लांच

पीएम जीवन ज्योति इंश्योरेंस के लिए जहां फ्फ्0 रुपए प्लस सर्विस टैक्स सलाना देने होंगे। वहीं पीएम सुरक्षा बीमा योजना मात्र क्ख् रुपए प्लस सर्विस टैक्स एनुअल देने भर से पॉलिसी से जुड़ा जा सकता है। पॉलिसी से जुड़ने के लिए मिनिमम एज लिमिट क्8 वर्ष रखी गयी है। पॉलिसी को हर साल रिनुअल करना होगा।

बैंक करेगी अवेयर

पॉलिसी के बारे में लोगों को अवेयर करने का काम बैंकों को करने होंगे। इस संबंध में यूनियन, बीओबी, एसबीआई, पीएनबी सहित सभी दिशा-निर्देश मिल गया है। सैटरडे को पटेल चौक स्थित यूनियन बैंक के सीनियर मैनेजर फूल सिंह ने लोगों को अवेयर किया। इस दौरान इन्होंने क्0 से अधिक लोगों को फार्म भरने के तरीके को बताया। फूल सिंह ने बताया कि, दोनों ही पॉलिसी का पीरियड क् जून से फ्क् मई के बीच का होगा। पॉलिसी होल्डर्स को इसे रिनुअल कराते रहना होगा। तभी उसके पॉलिसी का लाभ मिल पाएगा। यूनियन बैंक ने पीएम सुरक्षा बीमा के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और पीएम जीवन ज्योति बीमा के लिए एसयूडी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से टाइअप किया है।

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना

-क्8 से भ्0 साल तक के लोग पॉलिसी ले सकते है।

- रिस्क कवर होगा - भ्भ् वर्ष तक।

- इयर्ली प्रीमियम- फ्फ्0 प्लस सर्विस टैक्स।

- कवर होगा - नेचुरल और एक्सिडेंटल केस में डेथ।

- दो लाख तक का रिस्क कवर।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना

- क्8 से 70 साल तक के लोग पॉलिसी ले सकते है।

- इयर्ली प्रीमियम क्ख् रुपए प्लस सर्विस टैक्स।

-कवर होगा- एक्सिडेंटल केस में डेथ पर ख् लाख रुपए।

- शरीर का एक अंग खोने पर एक लाख तक का कवर।

सभी बैंकों को पॉलिसी के बारे में निर्देश मिल गया है। बैंकों को पॉलिसी के प्रचार-प्रसार बैनर, पोस्टर और पंपलेट के जरिए लोगों को अवेयर करने है। पॉलिसी के लिए बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है।

एमएम श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर