BAREILLY: उर्स में क्7, क्8 और क्9 दिसंबर तक सिटी का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से चेंज रहेगा। सिटी में हेवी व्हीकल की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी। इसके अलावा सिटी के अंदर लाइट व्हीकल के भी रूट में कई बदलाव किए गए हैं। सबसे ज्यादा एरिया इस्लामियां ग्राउंड व उसके आसपास का इफेक्टिव रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने जरूरत पर ही व्हीकल लेकर घर से निकलने की पब्लिक से अपील की है।

इस्लामियां ग्राउंड के आसपास सिर्फ टू व्हीलर की एंट्री

जायरीनों को किसी प्रकार की प्राब्लम न हो इसलिए इस्लामियां ग्राउंड के आसपास का एरिया पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए बैन रहेगा। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बैरियर लगाए जाएंगे। इन एरिया से फोर व्हीलर और थ्री व्हीलर नहीं जा सकेंगे। सिर्फ टू-व्हीलर को अलाऊ होगा लेकिन भीड़ बढ़ने पर इन्हें भी रोक दिया जाएगा।

यहां लगेंगे बैरियर

ख्ालील तिराहा- चौपुला और बिहारीपुर की ओर से आकर इस्लामियां ग्राउंड और कुतुबखाना की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा

कुतुबखाना- कोहाड़ापीर, आलमगिरी गंज और किला की ओर से आकर इस्लामियां ग्राउंड, चौपुला और नावल्टी की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा।

चौपुला चौराहा- चौकी चौराहा, मालगोदाम रोड, किला रोड और अयूब खां चौराहा की ओर से आने वाले वाहनों इस्लामियां ग्राउंड की ओर जाने से राेका जाएगा

अयूब ख्ां चौराहा- चौकी चौराहा, बीसीबी और चौपुला की ओर से नावल्टी की ओर जाने वाले वाहनों को राेका जाएगा

नावल्टी चौराहा- रोडवेज और कोतवाली की ओर से आने वाहे वाहनों को इस्लामियां ग्राउंड की ओर जाने से राेका जाएगा

किला क्रासिंग- यहां पर बैरियर लगाकर किला रोड की ओर वाहनों को जाने से राेका जाएगा

ोहाड़ापीर- कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर व्हीकल नहीं जाने दिए जाएंग

बीसीबी - चौकी चौराहा और श्यामगंज से आने वाले व्हीकल को रोककर डायवर्ट ि1कया जाएगा

श्यामगंज चौराहा - शहदाना, सैटेलाइट व गांधी उद्यान की ओर से आने वाले व्हीकल को कालीबाड़ी की ओर जाने से रोका जाएगा

सिटी में यहां से हेवी व्हीकल का रूट होगा डायवर्ट

परसाखेड़ा बाइपास - यहां से कोई भी हेवी व्हीकल सिटी के अंदर इंटर नहीं कर सकेगा। व्हीकल को बाइपास से ही बाहर निकाला जाएगा

िमनी बाईपास - यदि कोई व्हीकल परसाखेड़ा से सिटी की ओर आ जाता है तो उसे मिनी बाईपास से मोड़कर नैनीताल रोड होते हुए बड़ा बाइपास की ओर मोड़ दिया जाएगा

नैनीताल रोड बड़ा बाइपास - पुल के नीचे से सिटी की ओर हेवी व्हीकल की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी

पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास - पुल के नीचे से सिटी की ओर हेवी व्हीकल पूरी तरह से बैन रहेगा

बीसलपुर चौराहा बड़ा बाइपास - पुल के नीचे से सिटी की ओर से हेवी व्हीकल को रोक दिया जाएगा

इनवर्टिस चौराहा बड़ा बाइपास - सिर्फ बदायूं की ओर जाने वाले व्हीकल ही जा सकेंगे

चौकी चौराहा - सैटेलाइट से रामगंगा तक आने व जाने वाले व्हीकल यहां से डायवर्ट ि1कए जाएंगे

रामगंगा तिराहा- कोई भी हेवी व्हीकल चौपुला की ओर नहीं जाएंगे । सभी को चौकी चौराहा होकर भ्ोजा जाएगा

सेटेलाइट चौराहा - यहां से कोई भी व्हीकल बीसलपुर चौराहा और बैरियर ख् की ओर नहीं जाएंगे

डिस्ट्रिक्ट के बाहर से आने वाले हेवी व्हीकल यहां से गुजरेंगे

- रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली की ओर से आने वाले हेवी व्हीकल बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ की ओर जा सकेंगे

-लखनऊ की ओर से आने वाले हेवी व्हीकल इनवर्टिस चौराहा से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल, रामपुर, मुरादाबाद और दिल्ली की ओर जा सकेंगे

-लखनऊ की ओर से बदायूं की ओर जाने वाले हेवी व्हीकल इनवर्टिस चौराहा से टीपीनगर, सेटेलाइट, चौकी चौराहा से रामगंगा होते हुए जा सकेंगे

-रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले हेवी व्हीकल बड़ा बाइपास से इनवर्टिस चौराहा, टीपीनगर, सेटेलाइट, चौकी चौराहा से रामगंगा होते हुए जा सकेंगे

-नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले हेवी व्हीकल भी बड़ा बाइपास से इनवर्टिस चौराहा, टीपीनगर, सेटेलाइट, चौकी चौराहा से रामगंगा होते हुए जाएंगे