बरेली (ब्यूरो)। झाडिय़ों में मिले नवजात की शुक्रवार को उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहना है कि विवेचना के दौरान अन्य दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि नाबालिग मां और नानी से सीडब्ल्यूसी की सीडब्ल्यूसी की पूछताछ जारी है। दोनों के बयानों में अभी भी विरोधाभाष है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की झाडिय़ों में 11 जून को एक महिला नवजात को झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने पर वीडियो वायरल हो गया। बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मामला सुर्खियों में आया तब एक नाबालिग ने नवजात खुद का होने का दावा किया था। इस मामल में सीडब्ल्यूसी ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि था चांद की 12 तारीख को उसने बच्चे को जन्म दिया था। उसके कहने पर बच्चे की नानी उसे फेंक आई थी और अगले ही दिन उसकी शादी कर दी गई थी। इस मामले में सीडब्ल्यूसी ने दोनों के बयान दर्ज किए थे। लेकिन दोनों के बयान अलग-अलग थे। शुक्रवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामले में सीडब्ल्यूसी ने बच्चे को फेंकने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज करने को कहा था। गुरुवार की देर रात पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी।वर्जन
मामले में वीडियो में दिखने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना में जो भी अन्य दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
संजय कुमार धीर, थाना प्रभारी इज्जतनगर