-अपनी मांगों को लेकर बैंक्स स्ट्राइक पर जाने की तैयारी में

- मांगे पूरी न होने पर मार्च से अनिश्चित कालीन स्ट्राइक

BAREILLY:

बैंक कर्मियों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक का एलान किया है। सात जनवरी को एक दिवसीय स्ट्राइक के बाद ख्क् से ख्ब् तक भी बैंक बंद रहेंगे। यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के उप महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि, 7 जनवरी को बरेली सहित पूरे देश में बैंक कर्मी स्ट्राइक पर रहेंगे। इसके बाद जनवरी में ही चार दिन और बैंक बंद रहेंगे। स्ट्राइक के चलते टोटल पांच दिन बैंक्स बंद रहेंगे। इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो, क्म् मार्च से बैंक्स कर्मी अनिश्चित कालीन स्ट्राइक पर चले जाएंगे।

तो क्0 दिन बैंक की बंदी

नए साल में बैंक्स जहां स्ट्राइक के चलते भ् दिन बंद रहेंगे। वहीं ब्,क्क्, क्8 और ख्भ् को संडे की छुट्टी रहेगी। अगले दिन ख्म् जनवरी को लेकर प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके चलते ख्क् जनवरी से बंद होने वाले बैंक ख्7 जनवरी को ही खुल सकेंगे। इस लिहाज से जनवरी महीने में बैंक्स टोटल क्0 दिनों तक बंद रहने वाले हैं।

यह है बैंक कर्मियों की मांगें

बैंक कर्मचारियों की स्ट्राइक का कारण सेंट्रल गवर्नमेंट और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के बीच दसवां वेतन समझौता अटकने के कारण है। समय रहते मामला नहीं सुलझा तो थर्सडे को आइबीए ने जनवरी में पांच दिन की स्ट्राइक करने की बात कही हैं।