- दो दिन बाद पाला गिरने से टेम्प्रेचर में होगी और गिरावट
- ट्यूजडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर में 10.2 डिग्री सेल्सियस गिरा
BAREILLY:
मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दो दिन हुई धूप के बाद ट्यूजडे को एक फिर शहरवासी सूरज की एक झलक पाने के वास्ते ठंड की वजह से बेचैन दिखे। हालांकि, वेडनसडे और थर्सडे को सूरज की भीनी किरणें ठंड से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। लेकिन, यह राहत नए साल में गिरने वाले पाले का स्वागत करने के लिए होगा। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा की मानें तो, कई दिनों तक पाला गिरने की उम्मीद हैं। इसका निगेटिव असर लोगों पर तो पड़ेगा ही फसलों को भी काफी नुकसान होगा।
मैक्सिमम में क्0.ख् डिग्री सेल्सियस की गिरावट
ट्यूजडे को धूप न निकलने के कारण मैक्सिमम टेम्प्रेचर क्0.ख् गिरकर सामान्य से 9 प्वॉइंट कम क्ख् डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर में भ्.म् से बढ़कर 7.भ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कोहरे का असर वेडनसडे को भी दोपहर तक रहेगा। दोपहर बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो, अगले दो दिनों बाद पाला का असर रहेगा। इसकी वजह से टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट होगी। हालांकि दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।