लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम तक चलेगी नई ट्रेन, केन्द्रीय गृह मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
BAREILLY: जंक्शन से उत्तराखंड के लिए सीधे सफर की राह सैटरडे से शुरू हो ही है। सैटरडे को लखनऊ के एनईआर जंक्शन से वाया जंक्शन होते हुए काठगोदाम के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। क्भ्0ब्फ्-क्भ्0ब्ब् ट्रेन लखनऊ से काठगोदाम तक हफ्ते में तीन दिन वेडनसडे, थर्सडे और संडे को चलाई जाएगी। इस ट्रेन का रेगुलर संचालन 8 फरवरी से शुरू होगा। लेकिन सैटरडे को इस ट्रेन का स्पेशल संचालन किया जा रहा है। इस खास मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ जंक्शन पर सुबह क्क् बजे हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का इनौग्रेशन करेंगे। जबकि उधमसिंह नगर के सांसद भगत सिंह कोश्यारी इस ट्रेन में बैठकर काठगोदाम तक सफर भी करेंगे। वहीं बरेली सांसद व केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार व सिटी विधायक डॉ। अरुण कुमार जंक्शन पर इस स्पेशल ट्रेन का वेलकम करेंगे।
उत्तराखंड के लिए आसान सफर
नॉन इंटरलॉकिंग के जरिए सिटी स्टेशन व जंक्शन के जुड़ने से पहले उत्तराखंड तक जाने के लिए जंक्शन से कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। इस स्पेशल ट्रेन के साथ ही यह परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो गई है। इस ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है और इसकी जानकारी कम्प्यूटर रिजर्वेशन सेंटर में जोड़ दी गई है। ट्रेन में कुल क्भ् कोच लगेंगे जिनमें 9 जनरल सेकेंड कटेगरी, जनरल चेयरकार के फ्, एसी चेयरकार का एक और स्लीपर के दो कोच रहेंगे। यह ट्रेन क्भ्0ब्फ् लखनऊ से ही वेडनसडे, थर्सडे और संडे को सुबह 8.0भ् बजे छूटेगी और बरेली जंक्शन पर क्क्.भ्7 बजे पहुंचकर दोपहर 0ख्.भ्भ् बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वहीं ट्रेन क्भ्0ब्ब् काठगोदाम से शाम ब्.0भ् बजे छूटकर जंक्शन पर शाम 07.ख्7 बजे होते हुए रात क्क्.भ्भ् बजे लखनऊ पहुंचेगी।