लखनऊ जंक्शन पर केन्द्रीय गृहमंत्री व रेल राज्यमंत्री ने ट्रेन को किया रवाना
इज्जतनगर स्टेशन पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने किया वेलकम, आज से रेगुलर
BAREILLY:
-----
काफी अरसे के बाद वाया बरेली जंक्शन होते हुए लखनऊ से काठगोदाम तक सीधी ट्रेन की उम्मीद रंग लाई। लंबे इंतजार के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सैटरडे को लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। गृहमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन को चलाने के लिए उत्तराखंड के लोग कई बार मांग कर चुके थे। इसलिए इस ट्रेन को चलाना बेहद जरूरी था। वहीं रेल राज्यमंत्री ने बेहतर कार्य करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की टीम को डेढ़ लाख का पुरस्कार भी दिया। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने ट्रेन से लखनऊ से लेकर काठगोदाम तक का सफर भ्ाी किया।
बरेली में हुआ ट्रेन का स्वागत
बरेली में इस ट्रेन के पहुंचने पर इज्जतनगर स्टेशन में शानदार स्वागत किया गया। बरेली सांसद व केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने ट्रेन की अगवाई की और ट्रेन के लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने बरेली जंक्शन से सिटी स्टेशन व इज्जतनगर तक एक्सप्रेस ट्रेन की कमी पूरी होने पर बधाई दी। इस मौके पर एनईआर इज्जतनगर के डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल, एडीआरएम सोमश कुमार और अन्य रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।
संडे से होगी रेगुलर
लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस सैटरडे को स्पेशली चलाई गई थी। एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने बताया कि आठ फरवरी से इस ट्रेन का संचालन लखनऊ जंक्शन से रेगुलर किया जाएगा। ट्रेन संख्या क्भ्0ब्फ् लखनऊ जंक्शन से हर वेडनसडे, थर्सडे व संडे को संचालित होगी। ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 8.0भ् बजे चलेगी जो जंक्शन पर सुबह क्क्.ब्7 बजे होकर दोपहर ख्.भ्भ् बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वहीं काठगोदाम से भी ट्रेन उसी दिन ही संचालित की जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या क्भ्0ब्ब् शाम ब्.0भ् बजे काठगोदाम से चलेगी जो बरेली जंक्शन पर शाम 7.ख्7 बजे से छूटकर लखनऊ जंक्शन उसी रात क्क्.भ्भ् बजे पहुंचेगी।
------