- थर्सडे से शुरू हो गया बीसीबी का नया एकेडमिक सेशन

BAREILLY: नए सेशन में बरेली कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के टीचर्स को तोहफा मिलने वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो वे जल्द ही रेगुलराइज हो जाएंगे। उन्हें भी परमानेंट सरकारी टीचर्स की सारी सुविधाएं मिल सकती हैं। वेतन, परीक्षा कार्य समेत अन्य कामों में उन्हें सरकारी टीचर्स के बराबर मान्यता मिलेगी। शासन के एक जीओ के बाद इसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि जीओ के अनुसार जिन एडेड व सरकारी शिक्षण संस्थानों को नैक का ए ग्रेड मिला है, उनमें कंडक्ट होने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के टीचर्स रेगुलराइज होंगे।

भेजी जा रही है फाइल

थर्सडे से बरेली कॉलेज में नए एकेडमिक सेशन की शुरूआत हुई। इस दौरान सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज की सभी टीचर्स ने प्रिंसिपल से उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान टीचर्स ने शासन की इस नई कवायद की अपडेट जाननी चाही। प्रिंसिपल ने बताया कि जल्द ही रेगुलर करने के संबंध में सभी टीचर्स की फाइल भेज दी जाएगी। बीसीबी में कंडक्ट होने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में करीब फ्7 टीचर्स हैं। वहीं डिप्लोमा के अलग टीचर्स हैं। फिलहाल रेगुलर करने की प्रक्रिया का क्राइटीरिया किसी को मालूम नहीं है। प्रिंसिपल ने बताया कि वे सभी की फाइलें शासन को भिजवा देंगे। उसके बाद जो क्राइटीरिया होगी उसीके अनुसार प्रक्रिया निभाई जाएगी।