नया सत्र अप्रैल से शुरू होने का आदेश आखिरी वक्त पर आने से टीचर्स की बढ़ी टेंशन
एक महीने में आधा बचे सिलेबस को निबटाकर खत्म करानी होंगी परीक्षाएं
जल्दबाजी का पूरा असर झेलेंगे छात्र, अभी तक नहीं हुए है क्वार्टली एग्जाम
BAREILLY:
प्राइमरी स्कूलों का नया सेशन अप्रैल से शुरू होने के निर्देश ऐन मौके पर आने से प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स की टेंशन बढ़ गई है। अब सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों को अपने फाइनल एग्जाम मई की जगह फरवरी महीने में ही कराने होंगे। जबकि अभी तक महज भ्0 फीसदी ही सिलेबस पूरा हो पाया है, जिसका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। छात्रों क मुश्किल इसलिए भी बढ़ेगी, क्योंकि अभी तक विभाग ने करेंट सेशन में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षाओं की कोई सुध नहीं ली है। विभाग के निर्देश मिलने के बाद ही ये स्कूल फाइनल एग्जाम करा पाएंगे।
छात्रों को एक महीने में देने होंगे दो बार एग्जाम
जुलाई से लेकर मई तक चलते शैक्षिक वर्ष के आधार पर स्कूलों में अभी तक हाफ इयर्ली एग्जाम ही हो पाये है, पिछले एक महीने तक स्कूलों में सर्दियों के चलते छुट्टियां रही, जिसके चलते सिलेबस पिछड़ गया है। स्कूलों में जनवरी महीने में त्रि-मासिक परीक्षाएं हो जानी चाहिए, लेकिन कोर्स पूरा न होने के चलते ये भी नहीं हो सकी है। अब अप्रैल से नया सेशन शुरू होना है तो जाहिर तौर पर स्कूलों को फाइनल परीक्षाएं फरवरी तक पूरी करानी होगी। ऐसे में, अगले महीने बच्चों को जल्दबाजी में पूरा कराए गए कोर्स को याद कर दो-दो परीक्षाओं का सामना करना पड़ेगा।
फरवरी में करानी होगी परीक्षाएं
अभी तक विभाग की ओर से परीक्षा के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन क् से फ्क् मार्च तक 'स्कूल चलो अभियान' चलाया जाना है, जिसमें सभी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसलिए सभी स्कूलों को अपने यहां फाइनल एग्जाम फरवरी तक पूरा कराने की संभावना जताई जा रही है।
विभाग की ओर से प्रजेंट सेशन की फाइनल परीक्षाएं कराने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, शिक्षक सिर्फ एक महीने में आधा बचा सिलेबस कैसे पूरा करा पाएंगे। इस आपाधापी का असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा।
- नरेश गंगवार, जिलाध्यक्ष-प्राथमिक शिक्षक संघ
अभी तक सेशन ख्0क्ब्-क्भ् की परीक्षाओं के संबंध में परिषद से कोई आदेश नहीं आया है, इसलिए इस विषय पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
- विशू गव्र्याल, उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी