आरटीई के तहत जारी हुई गाइडलाइंस

मास्साब अब करेंगे पढ़ाने की एडवांस तैयारी

BAREILLY:

प्राइमरी स्कूलों के टीचिंग का स्टैंडर्ड अपग्रेड हो, इसके लिए अब प्राइमरी टीचर्स को पब्लिक स्कूलों की तरह टीचिंग को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए काम करने होंगे। इसके लिए उन्हे एडवांस में टीचिंग प्लान तैयार करना है, टीचर्स को सीईई के तहत पढ़ाई को प्रैक्टिकल बनाने का काम करना है। इसके लिए बाकायदा टीचर्स को स्कूल की छुट्टी के बाद निर्धारित समय के अंदर ये प्लानिंग कर अपनी डायरी में इसे मेंशन भी करना होगा। राइट टू एजुकेशन आरटीई के तहत पढ़ाई को इफेक्टिव बनाने के ये इनोवेटिव प्लॉन नए सेशन से लागू होने जा रहे हैं।

गुरुजी करेंगे एडवांस प्लानिंग

टीचर क्लास में प्रवेश करें तो उनके पास पढ़ाई कराने का ऐसा रोचक तरीका हो, कि स्टूडेंट्स पढ़ाई के सारे डर भूल कर टीचर के मुरीद हो जाएं और रोज स्कूल आएं। इसी को ध्यान में रखकर प्राइमरी टीचर्स को अगले दिन पढ़ाये जाने वाले कोर्स की एडवांस प्रिपरेशन करने का आदेश दिया गया है। जिसमें पहली बार प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के टीचर्स के एडवांस टीचिंग प्लान ऑवर्स निर्धारित किये गए हैं। प्राइमरी टीचर्स को एडवांस प्लानिंग के लिए ब्0 मिनट, जबकि जूनियर हाईस्कूल के लिए फ्0 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। यानि टीचर्स को स्कूल टाइम खत्म होने के बाद इस निर्धारित समय में अपनी एडवांस प्लानिंग करनी होगी। इसके साथ ही इन टीचर्स को साढ़े सात घंटे हर दिन पढ़ाना होगा।

एजुकेशन सुधारने की कवायद

इसके साथ ही सीईई कॉम्प्रिहेंसिंव कंटीन्युअस एजुकेशन के तहत टीचर्स को दंडमुक्त व भयमुक्त पढ़ाई के नए तरीकों के साथ पढ़ाना होगा। इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग्स कंडक्ट होगी। साथ ही आउट ऑफ स्कूल बच्चों को ट्रेंड कर मेनस्ट्रीम एजुकेशन में लाने के लिए खास प्रयास भी करने होंगे। हर स्कूल की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी एसएमसी को पूरे साल का एक स्कूल डेवेलपमेंट प्लान तैयार करना होगा, जिसमें स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टडी तक का एक्शन प्लान होगा। नए सेशन के साथ विभाग को स्टूडेंट-टीचर रेशियो को भी आरटीई के अनुसार ब्0 बच्चों पर एक टीचर के स्तर पर लाना है। इसी लक्ष्य के तहत लगातार नए टीचर्स की भर्ती की जा रही है।

टाइम पर खुलेगा स्कूल

अप्रैल में शुरू हो रहे नए सेशन के साथ बहुत सारे नई चीजों की शुरुआत होने जा रही है। अब प्राइमरी स्कूल सुबह 9 बजे से शाम फ् बजे तक खुलेंगे। इससे पहले तक प्राइमरी स्कूलों के समर और विंटर टाइमिंग अलग-अलग रहता था। स्कूलों की समर टाइमिंग सुबह 7 बजे से क्ख् बजे तक, व विंटर टाइमिंग सुबह क्0 बजे से ब् बजे तक होती थी। जिसे अब बदलकर अब पूरे एजुकेशन सेशन के लिए एक समान कर दिया गया है। हालांकि स्कूल की इस नई टाइमिंग पर टीचर्स असहमत है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने स्कूलों का टाइम पहली की तरह ही रखे जाने की मांग के तहत एडी बेसिक को ज्ञापन सौंपा।

मेलों में बंद नहीं हाेंगे स्कूल

प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल स्थानीय मेले और त्योहारों के नाम पर स्कूल बंद कर दिया करते थे। इस पर कड़ा रुख दिखाते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने आर्डर दिया है कि स्कूल स्थानीय मेलों व जनपदीय रैलियों में खुलेंगे। साथ ही नेशनल हॉलीडे पर भी स्कूल रहेंगे हालांकि इस दिन पढ़ाई नही होगी, लेकिन स्कूलों में वह त्योहार टीचर और स्टूडेंट मिलकर मनाएंगे।

एक साल लेट हो रहा इंप्लीमेंट

आरटीई के तहत स्कूलों के लिए जो भी गाइडलांइस सेट की गई थी, इन्हें एक सेशन लेट बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा इंप्लीमेंट कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ख्7 जुलाई ख्0क्क् को अधिसूचना जारी कर विभाग को आदेश दिया कि वह तीन साल के अंदर इसकी पॉलिसी बनाकर इंप्लीमेंट कराए। इसके आधार पर आरटीई के नियम बरेली व अन्य जिलों में सेशन ख्0क्ब्-क्भ् में लागू हो जाने चाहिए थे।