- आरयू ने पीएचडी काउंसलिंग के लिए जारी की कैटेगेरी वाइज कैंडिडेट्स की लिस्ट

- नई लिस्ट में सीईटी क्वालीफाई कैंडीडेट्स हो गए बाहर

BAREILLY: पीएचडी के लिए आरयू ने एमबीए, कॉमर्स और लॉ स्टूडेंट्स की नई लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पहली लिस्ट के मुकाबले स्टूडेंट्स कम हो गए हैं। दरअसल आरयू ने पहली लिस्ट में सभी कैटेगरी की कंबाइंड लिस्ट जारी कर दी थी। जिसमें जनरल, ओबीसी और एससी व एसटी के कैंडिडेट्स शामिल थे। अब काउंसिलंग शेड्यूल जारी होने के बाद आरयू ने कैटेगरी वाइज लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में काउंसलिंग के लिए बुलाए जाने वाले कैंडिडेट्स की संख्या पहली लिस्ट के मुकाबले आधी से भी कम हो गई है।

महिला कैटेगरी नहीं

आरयू ने एमबीए, कॉमर्स और लॉ के स्टूडेंट्स की नई लिस्ट तो जारी कर दी लेकिन उसमें महिला कैटेगरी की अलग लिस्ट नहीं बनाई है। रिजर्वेशन पॉलिसी के आधार पर आरयू ने जनरल, ओबीसी और एससी व एसटी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। महिला कैंडिडेट्स भी इसी में शामिल हैं। वहीं वेटिंग कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी नहीं की है।

केवल नेट आैर जेआरएफ

नई लिस्ट में जितने भी स्टूडेंट्स शामिल किए गए हैं वे सभी नेट और जेआरएफ क्वालीफाई हैं। ऐसे में कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स मेन लिस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि पहली लिस्ट में सभी शामिल थे। इसमें भी जेआरएफ क्वालीफाई स्टूडेंट्स को पहले मौका दिया जाएगा इसके बाद बची सीटों पर नेट क्वालीफाई कैंडिडेट्स को मौका दिया जाएगा। सीईटी क्वालीफाई कैंडिडेट्स को मौका तभी दिया जाएगा जब काउंसलिंग के बाद यदि सीटें खाली बच जाती हैं तो। काउंसलिंग म् फरवरी को कंडक्ट किया जाएगा।