- 20 हजार नए कंज्यूमर की नहीं हो पा रही फर्स्ट रीडिंग
- दो महीने और लग सकता है मीटर रीडिंग होने में
- कंज्यूमर को देना पड़ सकता है बेवजह सरचार्ज
BAREILLY: नए बिजली कनेक्शन होल्डर्स के घर स्पॉट रीडिंग को लेकर नया पेंच फंस गया है। नए कंज्यूमर्स के यहां फर्स्ट रीडिंग ही नहीं हो पा रही है। बिजली विभाग ने नए कंज्यूमर्स की जो लेजराइजिंग की है वह रीडिंग करने वाली कंपनी के मशीन में शो नहीं हो रहा है। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही की सजा कंज्यूमर्स को भुगतना पड़ सकता हैं। क्योंकि रीडिंग लेट होने पर बिजली बिल पर लगने वाली पेनॉल्टी कंज्यूमर को पेय करना पड़ सकता है। बरेली अर्बन और रूरल में सैकड़ों नए कंज्यूमर हैं जिनकी फर्स्ट रीडिंग बाकी है।
ख्0 हजार कंज्यूमर की होनी है रीडिंग
कंज्यूमर के घर जाकर रीडिंग करने की जिम्मेदारी साई कंपनी के पास है। विभाग ने अर्बन और रूरल सहित ख्0 हजार नए कंज्यूमर की लिस्ट कंपनी को सौंप रखी है। इनमें से क्भ् हजार शहर और भ् हजार रूरल एरिया के कंज्यूमर्स शामिल है। कंपनी को रूरल में बहेड़ी, आंवला, मीरगंज, फरीदपुर और इज्जतनगर के कंज्यूमर की जिम्मेदारी दी गई है.जुलाई और अगस्त महीने में विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किए गए थे। मैक्सिमम लोगों के बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा सके इसके लिए विभाग ने सिर्फ शपथ पत्र भरवा कर ही बिजली कनेक्शन बांटे थे।
डाटा ही नहीं कर रहा शो
नए कनेक्शन बांटने के दौरान एचसीएल सॉफ्टवेयर में कंज्यूमर के रिकॉर्ड को लेजराइजिंग किया गया है। लेकिन यह डेटा रीडिंग करने वाली साई कंपनी के स्पॉट बिलिंग मशीन (एसबीएम) में मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से एसबीएम में नॉट फाउंड लिखकर आ रहा है।
फर्स्ट रीडिंग के बाद ही
फर्स्ट रीडिंग सबसे पहले बिजली विभाग के एक्सईएन और एसडीओ को करनी होगी। क्योंकि इनके ही आईडी से नए कंज्यूमर का डाटा सॉफ्टवेयर में फीड किया गया। ऐसे में ख्0,000 कंज्यूमर की रीडिंग करने में काफी वक्त लगेगा। ऐसे में यह बात साफ है कि, दो महीने तक नए कंज्यूमर्स के बिजली बिल डिपॉजिट नहीं हो सकेंगे।
ख्भ् करोड़ से अधिक बिजली बिल
मीटर रीडिंग और बिल डिपॉजिट होने तक अगले दो महीने बाद करीब भ् महीने का समय गुजर जाएगा। ऐसे में एक महीने में प्रति कंज्यूमर एवरेज भ्00 रुपए बिल बनता है। इस लिहाज से भ्0 करोड़ रुपए का एक मुश्त बिजली बिल कंज्यूमर के पर विभाग का आएगा। बिजली बिल पर सरचार्ज जुड़ने पर यह आंकड़ा इससे कही अधिक होगा। ऐसे में नए बिजली कनेक्शन होल्डर्स को बेवजह सरचार्ज से गुजरना पड़ सकता है।
सरचार्ज में छूट की बात
विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बिल भेजने के बाद यदि कोई कंज्यूमर्स बिजली बिल जमा नहीं करता है तब कंज्यूमर से सरचार्ज वसूल किया जाता है। विभाग द्वारा बिल न भेजने की स्थिति में एसेसमेंट के आधार पर सरचार्ज में छूट दी जाती है। लेकिन यह तो आने वाले वक्त
पर ही डिपेंड करता है ही विभाग के अधिकारियों के यह दावे कंज्यूमर के लिए कितने कारगर साबित होते हैं।
फर्स्ट रीडिंग में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। जिसे विभाग द्वारा ठीक किया जा रहा है। बाकी रीडिंग में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।
आरपी दुबे, एसई, बिजली विभाग
विभाग ने करीब ख्0 हजार नए कंज्यूमर्स की लिस्ट सौंपी है। जिनकी रीडिंग एसबीएम में शो नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है।
राजीव शर्मा, इंचार्ज, साई कंपनी