-बरेली के नए कमिश्नर और डीएम ने किया ज्वाइन
-दोनों अधिकारी अपने-अपने परिसर का किया निरीक्षण
BAREILLY: नए कमिश्नर प्रमांशु और डीएम गौरव दयाल ने सैटरडे को पदभार ग्रहण कर लिया। ज्वाइन करते ही दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने ऑफिस का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने लॉ एंड आर्डर को ही प्रियॉरिटी पर रखने की बात कही है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का भी बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने की बात कही। डीएम ने करप्शन पर रोक लगाने के लिए लखीमपुर की तर्ज पर से टू नो करप्शन नाम की सर्विस शुरू करने की बात कही है।
क्------------
सभी डिपार्टमेंट के वर्क की ली डिटेल
कमिश्नर प्रमांशु करीब तीन बजे बरेली पहुंचे। ज्वाइन करते ही वह कमिश्नरी के निरीक्षण पर निकल गए। उन्होंने ऑफिस, मीटिंग हॉल, नजारत, कोर्ट समेत कई अन्य डिपार्टमेंट का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नरी के शहीद स्तंभ के पास भी गए। उसके बाद उन्होंने कमिश्नरी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और वर्क के बारे में जानकारी ली।
पात्र लोगों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
कमिश्नर ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर उनकी प्रियॉरिटी पर रहेगा। स्टेट गवर्नमेंट की प्राथमिकता उनकी प्राथमिकताएं हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं को पात्र लोगों को ही मिलने पर जोर रहेगा। सिटी की प्रॉब्लम को बीडीए व नगर निगम के सहयोग से दूर किया जाएगा।
ख्----------------
जुलूसों की संख्या सुनकर चौंक गए डीएम
डीएम गौरव दयाल फ्राइडे नाइट ही बरेली पहुंच गए थे। सैटरडे सुबह दस बजे उन्होंने ज्वाइन किया। इसके बाद उन्होंने ने भी पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य डिस्ट्रिक्ट से कलेक्ट्रेट को बेहतर बताया। सिटी की सड़कों, सिविल एयर टर्मिनल, समेत डिस्ट्रिक्ट के अन्य प्रोजेक्ट की डिटेल ली। डीएम ने अधिकारियों से सिटी की लॉ एंड आर्डर की प्रॉब्लम के बारे में पूछा। सिटी में ब्म्भ् जुलूस की बात सुनकर डीएम हैरान रह गए।
करप्शन पर लगायी जाएगी रोक
डीएम ने बताया कि करप्शन की वजह से पब्लिक को लाभ नहीं मिलता है। लखीमपुर डिस्ट्रिक्ट के तरह ही से टू नो करप्शन की सर्विस स्टार्ट की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट की सभी सड़कों के काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। लॉ एंड आर्डर को प्रियॉरिटी पर रखा जाएगा। डीएम ने बताया कि सिविल एयर टर्मिनल की फाइल देखी जाएगी। क्ख् फरवरी को शासन में इसकी मीटिंग भी है। उन्होंने कहा कि शासन की स्कीम का पालन कर जन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। काम की स्पीड बढ़ायी जाएगी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, विमको फैक्ट्री की प्रॉब्लम को दूर किया जाएगा।