रामनगर से वाया बरेली आगरा फोर्ट वीकली एक्सप्रेस का जल्द होगा संचालन
बरेली-कासगंज के बीच दौड़ेंगी दो पैसेंजर, कानपुर को एक मिलेगी नई ट्रेन
BAREILLY:
एनईआर इज्जतनगर मंडल की ओर से बरेली को जल्द ही आधा दर्जन नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी। रामनगर से आगरा जाने वाली आगरा फोर्ट का संचालन अगले दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है। यह ट्रेन हल्द्ववानी, लालकुआं, बहेड़ी, बरेली व बदायूं होते हुए गुजरेगी। ट्यूजडे को एनईआर इज्जतनगर के डीआरएम चन्द्र मोहन जिंदल ने एक प्रेस काफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। डीआरएम ने बताया कि आगरा फोर्ट के अलावा जून तक पहले फेज में बरेली कासगंज के बीच दो पैसेंजर ट्रेन का संचालन होगा। वहीं कासगंज-बदायूं के बीच भी फ् पैसेंजर ट्रेन जल्द ट्रैक पर रफ्तार भरेगी। वहीं कानपुर सेंट्रल से वाया सीतापुर बरेली होते हुए अमृतसर जाने के लिए वीकली एक्सप्रेस के भी जून तक शुरू होने की संभावना है।
गिनाई एनईआर की उपलब्धियां
एनईआर गोरखपुर हेडक्र्वाटर में हुए म्0वें रेलवे वीक में इज्जनगर मंडल की ओर से जीती गई ट्रॉफीज पर डीआरएम ने सभी स्टाफ को बधाई दी। साथ ही साल ख्0क्ब्-क्भ् में इज्जनगर मंडल की उपलब्धियों पर खुशी जताई। डीआरएम ने बताया कि ख्0क्ब्-क्भ् में एनईआर ने क्ख्.ब् फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल फ्भ्फ्.म्8 करोड़ की आमदनी की। इसके अलावा फ्ख् स्टेशनों पर 9ख् जेटीबीएस व ख्ब् स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग सेंटर खोले जाने का प्रपोजल है। वहीं अनमैन्ड क्रॉसिंग खत्म करने व मुसाफिरों की सुविधा के लिए क्फ्8 हेल्प लाइन नम्बर शुरू कराने का जिक्र किया।