- क्राइम ब्रांच के पास सिटी में कई और जगह सट्टा चलने की सूचना
BAREILLY: इज्जतनगर की चौकी बैरियर वन से चंद कदम की दूरी पर चल रहे सट्टे के बाद सिटी के अन्य चौकी इंचार्ज भी शक के घेरे में आ गए हैं। क्राइम ब्रांच के पास कई अन्य जगह भी सट्टा लगने की सूचना है। जल्द ही यहां भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। आईजी व एसएसपी के सख्त आदेशों के बाद भी सट्टे पर लगाम ना लगने से साफ है कि चौकी इंचार्ज व थाना पुलिस अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और उन्हीं की शह पर पूरा धंधा चल रहा है। वहीं पकड़े गए सट्टे का नेटवर्क भी काफी बड़ा दिख रहा है।
उत्तराखंड से जुड़ रहा है नेटवर्क
बता दें कि बैरियर वन चौकी के पास ख्8 जून को सट्टा पकड़े जाने के बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने के साथ आठ सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था। यहां सट्टा नए तरीके से ग्रहों की चाल की तर्ज पर आनलाइन चलाया जा रहा था। सट्टे का ड्रा भी क्भ् मिनट में निकलता था। जिस दिन सट्टे पर छापेमारी की गई उस दिन बैरियर वन के अलावा अन्य कई जगह भी छापेमारी की गई थी लेकिन वहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा था। बैरियर वन से पुलिस को दो कंप्यूटर और कुछ मोबाइल भी मिले थे। एसपी क्राइम ने बताया कि साइबर सेल में इंस्पेक्टर राणा वापस आ गए हैं। उनके ज्वाइन करते ही कंप्यूटर व मोबाइल नंबरों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा। जिस तरह से आनलाइन सट्टा चल रहा था उससे साफ है कि सिटी के अन्य एरिया में भी ऐसे सट्टा चल रहा होगा। इसका नेटवर्क उत्तराखंड से जुड़ रहा है।