BAREILLY: ट्रक की आग तो बुझा दोगे लेकिन जो हमारे दिल में आग लग गई उसे कौन बुझाएगा। जी हां बारादरी थाना के ठीक सामने ट्रक एक्सीडेंट में हुए युवक की मौत के बाद परिजन कुछ इसी तरह से पुलिस-प्रशासन पर अपनी गुस्सा जता रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और पूरी सड़क को जाम कर दिया। जब फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी आग बुझाने पहुंची तो लोगों ने उसे रोक लिया और आग बुझाने नहीं दी। पुलिस अधिकारी भी पहुंचे लेकिन पब्लिक के गुस्से के आगे कुछ नहीं कर सके और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। ट्रक में आग लगने के कारण कई बार तेज धमाका भी हुआ जिससे आसपास के लोग भी डर के चलते बाहर निकलकर आ गए। देर रात खबर लिखे जाने तक बवाल जारी था और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
फायर की गाड़ी के आगे आ गए लोग
क्8 वर्षीय उवेश कसाई टोला बारादरी में रहता है। वह जरी का काम करता है। वेडनसडे रात वह अपने साथियों के साथ नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। जैसे ही वे बारादरी थाना के ठीक सामने पहुंचे वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उवेश की मौत हो गई। थाना से पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही इसकी खबर परिजनों को लगी तो वह घटना स्थल पर पहुंच गए और हंगामा शुरु कर दिया। लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। हंगामे व आग की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने फायर डिपार्टमेंट को आग बुझाने के लिए बुलाया। मौके पर फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी पहुंची और बिल्कुल जलते ट्रक के पास पहुंच गई। लेकिन फायरकर्मी नीचे उतरकर आग बुझाते उससे पहले ही लोग गाड़ी के आगे आ गए और जबरन फायर गाड़ी को पीछे कर दिया। कुछ देर बाद मौके पर एसपी सिटी व सिटी के अन्य थानों की फोर्स पहुंची लेकिन एसपी सिटी को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोगों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। एसपी सिटी के काफी समझाने के बाद भी लोग हंगामा कर रहे थे। यहीं नहीं इंस्पेक्टर इज्जतनगर के कुछ कहने पर भी लोग भड़क गए। लोगों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही उवेश की मां की मौत हुई है।