बरेली (ब्यूरो)। मनोहर भूषण इंटर कालेज में चल रहे 21वीं वाहिनी एनसीसी के आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को राइफल क्लब की रेंज पर ले जाकर फायङ्क्षरग का अभ्यास कराया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने बताया कि कैंप में बरेली, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी एवं गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालयों की बालिका कैडेटों को थल सैनिक कैंप के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर बरेली के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरपी ङ्क्षसह बुधवार को कैंप का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी डा। अंचल अहेरी ने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को ड्रिल, मैप रीङ्क्षडग, फायङ्क्षरग, युद्ध कौशल, बाधा दौड़, नेतृत्व विकास, योगा और आपदा प्रबंधन आदि का अभ्यास कराया जा रहा है। कर्नल राजेश शाह, कर्नल राजीव ङ्क्षसह, सूबेदार मेजर आनंद ङ्क्षसह, केयरटेकर श्रद्धा गुप्ता, तृतीय अधिकारी अनिल कुमार, तृतीय अधिकारी शंभू नाथ वर्मा, सूबेदार सुनील छेत्री, सूबेदार सुरेंद्र ङ्क्षसह, हवलदार अजय पाल, सुधीर वर्मा, आशीष कुमार आदि रहे।