नगर निगम की जांच रिपोर्ट मिलने पर पुलिस नाजिर को बनाएगी अभियुक्त
ठेकेदार के घर पुलिस की दबिश, आस पड़ोस में भी पुलिस की तफ्तीश
BAREILLY: नगर निगम स्टोर से गार्डर चोरी मामले में सस्पेंड किए गए नाजिर सर्वजीत सिंह पर ही आरोपी होने की तलवार लटकने लगी है। नगर निगम की जांच रिपोर्ट में संदिग्ध पाए जाने के बाद नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने नाजिर को सस्पेंड कर दिया था। वहीं पुलिसिया तफ्तीश में भी कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं आने पर अब पुलिस को निगम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस निगम की जांच रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध पाए गए नाजिर को ही आरोपी बनाने की तैयारी में है। नाजिर के आरोपी बनाने के बाद ही पुलिस इस चोरी के मामले में नए सिरे से जांच की जाएगी।
नहीं हाथ आया ठेकेदार
पुलिस ने गार्डर चोरी मामले में पिछले तीन दिनों में कई जगह पूछताछ की। इस दौरान चोरी के मामले में संदिग्ध ठेकेदार मेसर अली खान के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित घर में भी दबिश दी गई। लेकिन पुलिस को न तो वहां से ठेकेदार मिला और न ही उसके खिलाफ कोई अहम सुराग। पुलिस ने उस एरिया के आस पास के कबाड़ी वालों से भी पूछताछ की। पुलिस फिलहाल चोरी का माल और ठेकेदार को ढूंढने में मशक्क्त कर रही है, ताकि किसी तरह जांच के लिए एक दिशा मिल सकें।
नगर निगम की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जांच रिपोर्ट में नाजिर की भूमिका संदिग्ध मिली तो उसे आरोपी बनाया जाएगा। वहीं वादी की ओर से लिखित बयान भी लिए जाएंगे।
- रजनी द्विवेदी, चौकी इंचार्ज