-कमिश्नर के एक हफ्ते के टाइम पर प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ने दिया आश्वासन
BAREILLY: बरेली-सीतापुर नेशनल हाइवे ख्ब् के गढ्डों को लेकर कमिश्नर सख्त होते जा रहे हैं। उन्होंने निमार्ण एजेंसियों के इंजीनियरों को एक सप्ताह के अंदर हाइवे को गड्ढा मुक्त करने का सख्त आदेश दिया है। इसके लिए क्0-क्0 किमी का एरिया बांटकर क्म् टीमें बनाई जाएं।
धारा फ्0ब् ए के तहत दर्ज होगी एफआईआर
कमिश्नर जे रविंद्र नायक ने कैंप ऑफिस में निर्माण एजेसिंयों के इंजीनियरों के साथ मंडे शाम को मीटिंग की। उन्होंने कहा कि अगर खराब सड़क या गड्ढे की वजह से कोई एक्सीडेंट होता है तो संबंधित के खिलाफ आईपीसी की धारा फ्0ब् ए के तहत कार्रवाही की जाएगी। प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल आरएस पुरी ने आश्वासन दिया है कि वे नेशनल हाइवे के सभी गड्ढों को ख्फ् जून तक खत्म कर दिया जाएगा। मीटिंग में एडिशनल कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन प्रभात कुमार शर्मा, ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर एके द्विवेदी, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी श्लेक चन्द्र, बिजली विभाग के एक्सईएन पीए मोंगा भी मौजूद रहे।