संडे को हुआ ट्रायल
डिस्ट्रिक्ट टीम तैयार करने के लिए संडे को ट्रायल ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें से डिफ्रेंट वेट कैटेगरी में 6 गल्र्स और 8 ब्वॉयज की टीम सेलेक्ट की गई।
ऐसे हुआ सेलेक्शन
सेलेक्शन के समय बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन के मेंबर्स के अलावा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के ऑब्जर्वर भी मौजूद भी थे। सेलेक्शन प्वाइंट्स के आधार पर किया। अलग-अलग वेट कैटेगरी में फाइट कराई गई। जिसने ज्यादा प्वाइंट्स अर्जित किए उसे स्टेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर दिया गया।
कर रहे हैं जीतोड़ प्रैक्टिस
डिस्ट्रिक्ट टीम में सेलेक्ट हुए प्लेयर्स की नजरें स्टेट टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने की तो है ही साथ ही वे नेशनल टीम का भी हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके लिए वे जीतोड़ प्रैक्टिस कर रहे हैं। टीम में कई ऐसे फाइटर्स शामिल हैं जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट और स्टेट टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं। टीम के साथ एक-एक ब्वॉयज व गल्र्स कोच, टीम मैनेजर और टीम कोच भी टूर्नामेंट के लिए जाएंगे।
स्टेट टूर्नामेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट की टीम
गल्र्स वेट
कलश बैंटम
वंशिता फेदर
पूजा गंगवार लाइट
मोना भारती वेल्टर
निकिता भारती मिडिल
शिल्पी गंगवार हेवी
ब्वॉयज वेट
अजीत हेवी
तेजवीर फ्लाई
नरेंद्र गंगवार वेल्टर
दक्ष लाइट मिडिल
देवेंद्र त्यागी बैंटम
इशांत राठौर फेदर
ललित मिश्रा लाइट
रजत सिंह लाइट
स्टेट टूर्नामेंट में पहली बार सिलेक्ट हुई हूं। इससे पहले डिस्ट्रिक्ट में गोल्ड जीत चुकी हूं। स्टेट में गोल्ड निकालने की तमन्ना है और नेशनल में अपनी जगह पक्की करने का इरादा है।
- शिल्पी गंगवार
मैं फस्र्ट टाइम टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रही हूं। मेरी कोशिश यही होगी कि अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ कर मेडल हासिल कर सकूं। इसके लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
- कलश
एक बार नेशनल लेवल पर पार्टिसिपेट किया था। स्टेट और डिस्ट्रिक्ट में तो कई बार पार्टिसिपेट किया था। अब तक स्टेट में एक और डिस्ट्रिक्ट में 4 गोल्ड मेडल जीत चुका हूं। मेडल जीतने की पूरी संभावना है। नेशनल के साथ मैं इंटरनेशनल लेवल पर भी खेलना चाहता हूं।
- अजीत गौतम
सभी प्लेयर्स की तैयारी पूरी है। हर बार हमारे कुछ प्लेयर्स नेशनल के लिए सेलेक्ट होते हैं। इस बार भी कम से कम 4 प्लेयर्स का सेलेक्शन पक्का लग रहा है।
- हरीश पाल, सेक्रेट्री, बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन
रिंगबॉल टीम के ट्रायल में कॉम्पिटिशन तगड़ा
रिंगबॉल के स्टेट टूर्नामेंट के लिए स्पोट्र्स स्टेडियम में ट्रायल चल रहा है। ट्रायल में 12-12 गल्र्स और ब्वॉयज की डिस्ट्रिक्ट टीम का सेलेक्शन होना है। सेलेक्शन में सभी प्लेयर्स एकदूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। अंडर 15 वर्ग में 9 से 10 सितम्बर को मथुरा में स्टेट चैंपियनशिप ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसके लिए सब जूनियर प्लेयर्स का डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए सेलेक्शन होना है।
इन टेक्नीक्स पर है नजर
प्लेयर्स के सेलेक्शन के लिए ट्रायल स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रहा है। पहले 20 प्लेयर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। उसके बाद उनमें से 12-12 प्लेयर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। ट्रायल में प्लेयर्स का फिजिकल फिटनेस, स्टेपिंग, ग्रिप, शूटिंग, कलेक्शन समेत दूसरे टेक्नीक्स पर नजर रखी जा रही है। जिसके आधार पर ही सेलेक्शन किया जाएगा।
रिंगबॉल की डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए कड़ा ट्रायल ऑर्गनाइज किया जा रहा है। बेस्ट का ही सेलेक्शन किया जाएगा। उम्मीद है कि स्टेट टूर्नामेंट के बाद कम से कम 8 प्लेयर्स को नेशनल खेलने के लिए मौका तो मिलेगा ही।
- अजय पाल सिंह, सेक्रेट्री डिस्ट्रिक्ट रिंग बॉल एसोसिएशन