बरेली(ब्यूरो)। मटन कबाब का बिल मांगने पर रेस्टोरेंट के वेटर की गोली मार कर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को गुरुवार को पुलिस व एसओजी टीम ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपित घटना के बाद यहां से नोएडा भागने के लिए निकला था, लेकिन बरेली की सीमा से निकलते ही कार धोखा दे गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
यह था मामला
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर स्थित बीडीए ऑफिस के पास एकतानगर निवासी अंकुर सबरवाल का पंजाबी कबाब कॉर्नर नाम से स्टॉल है। वहां पर करीब 25 वर्ष से बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी नसीर अहमद नौकरी करता था। बुधवार को देर रात करीब सवा 11 बजे इनोवा कार से किला थाना क्षेत्र के बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा और उस का सब्जी मंडी में काम करने वाला किला थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ैया निवासी दोस्त तंजीम शम्सी पहुंचे और मटन कबाब का ऑर्डर दिया। वेटर नसीर ने उन्हें कार में ही कबाब दिया।
पूछताछ में बताया
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान हत्यारोपित मयंक रस्तोगी ने बताया कि उन्हें शक था कि मटन कबाब में भैंस का मांस मिलाया गया था। जिसको लेकर उनकी रेस्टोरेंट संचालक व वेटर से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद दोनों युवक कार में बैठे तो वेटर नसीर अहमद ने उन से बिल के 120 रुपए मांगे। आरोप है कि उन्होंने कबाब के रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर वेटर नसीर अहमद काउंटर की ओर जाने लगा। इस दौरान दोनों हत्यारोपित कार से नीचे उतरे। मयंक के अनुसार उस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर को वेटर नसीर अहमद की कनपटी से सटा कर गोली मार दी, जिससे उस की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी का खींचा फोटो
संकट की इस घड़ी में अंकुर ने समझदारी दिखाते हुए आरोपितों की गाड़ी का फोटो खींच लिया, जिस से उस का नंबर कैद हो गया। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। काशीपुर नंबर की गाड़ी किला के बमनपुरी निवासी सर्राफ मयंक रस्तोगी की निकली। इस पर पुलिस ने उसे फोन किया। आरोपित मयंक ने बताया कि वह गुजरात में है। गाड़ी के बारे में सवाल पर कहा कि वह स्टेशन पर खड़ी है। जैसे ही पुलिस ने यह कहा कि गाड़ी की वर्तमान लोकेशन मिलक के पास है और तुम्हारी भी यही लोकेशन दिख रही है। इसी के बाद उसने तुरंत अपन नंबर बंद कर लिया। इसी के बाद हत्या की कहानी साफ हो गई। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने घटना स्वीकार की।
सीसीटीवी से पहचान
घटना के बाद दोनों कार ले कर मौके से भाग गए। वेटर की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता यादव के साथ ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। रेस्टोरेंट स्वामी अंकुर सबरवाल ने थाना प्रेमनगर में कार नंबर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या की एफआईआर पंजीकृत की थी। गुरुवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी की फुटेज से पहचान कर हत्यारोपितों को अरेस्ट कर लिया।
बोले अधिकारी
रेस्टोरेंट स्वामी अंकुर सबरवाल की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने रात में ही कार नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से पहचान कर दोनों हत्यारोपितों को अरेस्ट कर लिया है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी