जांच के बाद कड़ी कार्रवाइ्र्र
डीआईजी एलवी एंटनी देव कुमार के स्पेशल दस्ते की चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतते मिले पुलिस वालों पर एसपी सिटी (कार्यवाहक कप्तान) शिव सागर सिंह ने सैटरडे लेट नाइट कार्रवाई का डंडा चला दिया। एसपी सिटी ने ड्यूटी में अबसेंट व सोते मिले 34 कांस्टेबल तथा 2 हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी सिटी द्वारा चौकी इंजार्च किला के केके दीक्षित तथा चौकी इंचार्ज मलूकपुर से लिखित स्पष्टïीकरण मांगा गया है। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी सही से निभाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। डीआईजी ने इस संबंध में सैटरडे को ही तीन दिन में कार्रवाई करने के सख्त निर्देश देते हुए लिखित जवाब मांगा था।
जांच के बाद और कड़ी कार्रवाई
डीआईजी ने बताया कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को एसपी सिटी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है लेकिन अभी पूरी कार्रवाई नहीं हुई है। अभी ड्यूटी में लापरवाही करते मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी की जाएगी। जांच में जो भी रिपोर्ट आती है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह सजा मिलने पर ही ऐसे पुलिसकर्मियों को सबक मिलेगा और वह अपनी ड्यूटी अच्छी तरीके से करेंगे।
भरोसा बनाने के लिए कार्रवाई जरूरी
डीआईजी ने बताया कि थर्सडे नाइट चेकिंग करने वाले स्पेशल दस्ते की दोनों टीमों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। दोनों टीमों ने कई खामियां पायी थीं। कहीं पिकेट खाली मिली तो कहीं चीता गायब था। कुछ जगह पुलिसकर्मी आराम फरमाते हुए मिले थे। क्यूआरटी में आराम से सोने वाले पुलिसकर्मियों का मामला बेहद गंभीर है। थाने और चौकियों का भी बुरा हाल है। सिटी में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से पब्लिक का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। पुलिसकर्मी ड्यूटी ठीक से निभाएंगे तो जनता का भरोसा भी पुलिस पर कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का एनालिसिस करा लिया गया है. देर रात डीआईजी के निर्देश का असर भी दिखा। एसपी सिटी ने क्विक एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले 34 कांस्टेबल तथा 2 हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं चौकी से गैर हाजिर रहने वाले दो चौकी इंचार्ज से लिखित जबाव मांगा गया।
और दिखने लगी चौकसी
डीआईजी के स्पेशल दस्ते की चेकिंग का असर सैटरडे नाइट से दिखना शुरु हो गया। डीआईजी द्वारा सख्त निर्देश के बाद एसपी सिटी ने नाइट ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने केेआदेश दिए। वायरलेस पर सभी थानों को सूचित किया गया कि जिस एरिया में पिकेट ड्यूटी में सिपाही तैनात नहीं हंै वहां की पूरी जिम्मेदारी उस एरिया के चीता की होगी। कोई भी लापरवाही बरतने पर चीता के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा रात में अपराधियों को पकडऩे के लिए थानों से स्पेशल टीमें भी निकाली गईं। कौन सी टीम कहां जा रही है उसका भी पूरा रिकार्ड मांगा गया है। रात में कई जगह पुलिसकर्मी चेकिंग करते भी दिखे। सेेटेलाइट पर एक सीओ भी चेकिंग करते दिखे। चीता भी रात में सायरन बजाता हुआ दहाड़ मारता हुआ दिखा।